04 February Current Affairs Questions Answer 2020 In Hindi
Published: February 4, 2020
04 February Current Affairs Questions Answer 2020 In Hindi
04 February Current Affairs Questions Answer , Hindi Current Affairs, Today Current Affairs, Daily Current Affairs
प्रश्न. किस भारतीय शहर में, भारतीय नौसेना ने अपना तटीय सुरक्षा अभ्यास, “मतला अभियान” आयोजित किया?
- A) कोचीन
- B) कलकत्ता
- C) मुंबई
- D) विशाखापट्टनम
प्रश्न. किस देश में टिड्डियों के झुंड के हमले का सामना करने के लिए एक राष्ट्रीय आपातकाल है?
- A) भारत
- B) पाकिस्तान
- C) मैं भागा
- D) अफ़ग़ानिस्तान
प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय राजनयिक को श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?
- A) अजय बिसारिया
- B) गोपाल बागले
- C) विनय मोहन क्वात्रा
- D) तरनजीत सिंह संधू
प्रश्न. तीसरी IRCTC निजी ट्रेन वाराणसी और किस भारतीय शहर के बीच चलती है?
- A) इंदौर
- B) भोपाल
- C) नागपुर
- D) जयपुर
प्रश्न. प्रमोद अग्रवाल को हाल ही में किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया?
- A) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
- B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
- C) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
- D) कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
प्रश्न. हाल ही में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
- A) रोजर फेडरर
- B) राफेल नडाल
- C) नोवाक जोकोविच
- D) डोमिनिक थिएम
प्रश्न. बजट में प्रस्तावित नई योजना का नाम क्या है, जिसे कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए विमानन मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा?
- A) उदान 5.0 योजना
- B) किसान उदान योजना
- C) कृषि उदान योजना
- D) पीएम किसान उदयन योजना
प्रश्न. यूनियन 20-21 के नवीनतम बजट के अनुसार, बैंक जमा के लिए अधिकतम बीमा क्या प्रदान किया गया है?
- A) 1 लाख
- B) 2 लाख
- C) 2.5 लाख
- D) 5 लाख
प्रश्न. हालिया केंद्रीय बजट के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किए गए 2020-21 के लिए अनुमानित वित्तीय घाटे का लक्ष्य क्या है?
- A) 3.3%
- B) 3.4%
- C) 3.5%
- D) 3.6%
प्रश्न. हाल के केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार, 2020-21 के लिए भारत सरकार का विभाजन लक्ष्य क्या है?
- A) 1.0 लाख करोड़
- B) 1.1 लाख करोड़
- C) 1.2 लाख करोड़
- D) 1.3 लाख करोड़