04 November Current Affairs Quiz
Published: January 2, 2020
04 November Current Affairs Quiz
प्रश्न. हाल ही में दरवाजे तक डीजल पहुंचाने के लिए फ्यूल हमसफर एप किसने लॉन्च किया?
- A) संतोष गंगवा
- B) नरेंद्र तोमर
- C) रमेश पोखरियाल
- D) नरेंद्र मोदी
प्रश्न. हाल ही में ( NSG ) के रीजनल हब परिषद उद्घाटन कहां किया गया
- A) नई दिल्ली
- B) तिरुवंतपुरम
- C) लखनऊ
- D) कोलकाता
प्रश्न. विश्व बैंक ने Covid -19 से प्रभावित देशों को कितनी धनराशि की मदद करने के लिए कहा है?
- A) 12 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- B) 4 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- C) 175 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. 108 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेश आयोजन किया गया?
- A) जालंधर
- B) बैंगलोर
- C) पुणे
- D) नई दिल्ली
प्रश्न. किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स में शामिल किया गया?
- A) सीमा वर्मा
- B) सौम्या राय
- C) अरविंद कृष्णा
- D) ऋषि सुनक
प्रश्न. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया?
- A) 1 मार्च
- B) 2 मार्च
- C) 4 मार्च
- D) 3 मार्च
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में 28वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया?
- A) विनीत पाल सिंह
- B) लीलाधर जगूरी
- C) अश्विन गौतम
- D) अजय बर्मन
प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर अब क्या रख दिया गया है?
- A) ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर
- B) नया सवेरा रेडियो स्टेशन
- C) जम्मू-कश्मीर रेडियो स्टेशन
- D) ऑल इंडिया रेडियो घाटी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ने हाल ही में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार की है?
- A) आईआईटी दिल्ली
- B) आईआईटी हैदराबाद
- C) आईआईटी मद्रास
- D) आईआईटी पुणे
प्रश्न. एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में कुल देशों की संख्या कितनी हो गई है?
- A) 81
- B) 82
- C) 83
- D) 84
प्रश्न. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब कितनी हो गई है?
- A) 58.9
- B) 60.3
- C) 68.7
- D) 71.5
प्रश्न. नीचे दिए गये नामों में से किसने लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की?
- A) जीसी मुर्मू
- B) अरविन्द त्यागी
- C) विक्रम वर्मा
- D) आरके माथुर
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है?
- A) 30 अक्टूबर
- B) 31 अक्टूबर
- C) 01 नवंबर
- D) 02 नवंबर