14 Oct Current Affair Question In Hindi
Published: November 10, 2019
14 Oct Curret Affair By Best Talk
GogleTag : Current Affairs Banking Quiz,Gradeup Current Affairs Pdf,14 Cot Curret Affair,Today 14 Oct Curret Affair,Daily Curret Affiar
प्रश्न. किस भारतीय क्रिकेटर एक टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले इतिहास में पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है?
- A) रोहित शर्मा
- B) विराट कोहली
- C) केएल राहुल
- D) शिखर धवन
प्रश्न. किस उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने राज्य के मंदिरों में जानवरों और पक्षियों की बलि देने की परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया है?
- A) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
- B) दिल्ली उच्च न्यायालय
- C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
- A) मैरी कॉम
- B) मिल्खा सिंह
- C) बाइचुंग भूटिया
- D) पीटी ऊषा
प्रश्न. अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
- A) एलेक्सी लियोनोव
- B) फ्योदोर गोर्बाचोव
- C) जोसेफ ह्यूस्टन
- D) मार्क इलियट
प्रश्न. फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है?
- A) कुमार बिरला
- B) अजीम प्रेमजी
- C) हिंदुजा ब्रदर्स
- D) गौतम अडानी
प्रश्न. नासा ने हाल ही में किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है?
- A) PROP
- B) MARK
- C) ICON
- D) ROCK
प्रश्न. भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का क्या नाम है जिनके लिए गूगल ने हाल ही में डूडल समर्पित किया है?
- A) कामिनी रॉय
- B) अवंतिका देशबंधु
- C) सपना वर्मा
- D) पायल त्रिवेदी
प्रश्न. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किस महापुरुष के जयंती पर एक स्वचालित रियल टाइम परफॉर्मेंस स्मार्ट-बोर्ड लॉन्च किया?
- A) भगत सिंह
- B) महात्मा गांधी
- C) चंद्रशेखर आजाद
- D) जवाहर लाल नेहरु
प्रश्न. विश्व पशु दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- A) 05 अक्टूबर
- B) 07 अक्टूबर
- C) 06 अक्टूबर
- D) 04 अक्टूबर
प्रश्न. किस संस्था ने म्यूचुअल फंड हाउसों को मुद्रा बाज़ार और ऋण प्रतिभूतियों के मूल्यांकन के लिये वाटरफॉल अप्रोच (Waterfall Approach) अपनाने को कहा है?
- A) आरबीआई
- B) नाबार्ड
- C) सेबी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हाल ही में अंतर राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकर्ण दिवस कब मनाया गया है ?
- A) 12 Oct
- B) 13 Oct
- C) 14 Oct
- D) CND