15 March 2020 Current Affairs Questions With Answers In Hindi 2020
15 March 2020 Current Affairs Questions With Answers In Hindi 2020
@हाल ही में विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया?
12 मार्च
11 मार्च
9 मार्च
8 मार्च
1
वर्ल्ड किडनी दिवस 12 मार्च को हर वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष किडनी दिवस की थीम किडनी हेल्थ फॉर एवरी ऑन एव्री वेयर रखी गई है यह दिवस किडनी के स्वास्थ्य के लिए हर वर्ष मनाया जाता है क्योंकि हर वर्ष भारत में लगभग 200000 लोग किडनी से पीड़ित सामने आते हैं
@ कोरोना वायरस की वजह से भारत ने विदेश यात्रा पर कितने दिन की रोक लगाई?
15 जून तक
20 अप्रैल तक
15 अप्रैल तक
29 जून तक
3
भारत ने 13 मार्च 2020 को भारत आने वाले विदेशी यात्रियों पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई है यह निर्णय 13 मार्च से लागू होगा
@ चीन के बाद किस देश में करो ना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई?
चीन
ईरान
इटली
स्पेन
3
इटली में चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं जिनका आंकड़ा 1016 है तथा भारत से पीड़ित 15113 लोग सामने आए हैं
@ हाल ही में जारी पशु संरक्षण सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान रहा?
दूसरा
पांचवा
तीसरा
दसवां
1
12 मार्च को विश्व पशु संरक्षण सूचकांक (Animal Protection Index)जारी किया गया था जिसमें भारत का दूसरा स्थान रहा
@ मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा?
नाना शंकरशेठ
जगन्नाथ शंकरशेठ
राम शंकर सेठ
इनमें से कोई नहीं
1
महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने 12 मार्च 2020 को मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर नाना शंकरशेठ के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
प्रश्न. मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा?
- A) नाना शंकरशेठ
- B) जगन्नाथ शंकरशेठ
- C) राम शंकर सेठ
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हाल ही में जारी पशु संरक्षण सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान रहा?
- A) दूसरा
- B) पांचवा
- C) तीसरा
- D) दसवां
प्रश्न. चीन के बाद किस देश में करो ना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई?
- A) चीन
- B) ईरान
- C) इटली
- D) स्पेन
प्रश्न. कोरोना वायरस की वजह से भारत ने विदेश यात्रा पर कितने दिन की रोक लगाई?
- A) 15 जून तक
- B) 20 अप्रैल तक
- C) 15 अप्रैल तक
- D) 29 जून तक
प्रश्न. हाल ही में विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया?
- A) 12 मार्च
- B) 11 मार्च
- C) 9 मार्च
- D) 8 मार्च