23 Oct Current Affairs Quiz 2019 Ih Hindi
Published: October 23, 2019
23 Oct Current Affairs Quiz
23 Oct Current Affairs Quiz
प्रश्न. डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 में महिला युगल वर्ग में कौन विजेता बनीं?
- A) बीक हा ना तथा जुंग क्युंग-एउन
- B) केंटो मोमोता और मार्कस फर्नाल्दी
- C) मेलाती देवा और नोजोमी ओकुहारा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 में पुरुष युगल वर्ग में कौन विजेता बना?
- A) मार्कस फर्नाल्दी गिदोन तथा केविन संजय सुकमुल्जो
- B) बीक हा ना तथा जुंग क्युंग-एउन
- C) केंटो मोमोता और मार्कस फर्नाल्दी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 में महिला एकल वर्ग में कौन विजेता बनीं?
- A) बीक हा
- B) नोजोमी ओकुहारा
- C) मार्कस फर्नाल्दी गिदोन
- D) जुंग क्युंग-एउन
प्रश्न. डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 में पुरुष एकल वर्ग में कौन विजेता बना?
- A) केंटो मोमोता
- B) नोजोमी ओकुहारा
- C) मार्कस फर्नाल्दी गिदोन
- D) केविन संजय सुकमुल्जो
प्रश्न. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनाव में फिर से किसे चुना गया?
- A) जोको विदोदो
- B) अल हदीदी
- C) ओबेर विदोदो
- D) अहदम विलोरी
प्रश्न. हाल ही में चीन ने तुलागी द्वीप को लीज पर लिया है, यह किस देश में स्थित है?
- A) ऑस्ट्रेलिया
- B) न्यूजीलैंड
- C) सोलोमन आइलैंड्स
- D) ब्राजील
प्रश्न. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (international Film Festival Of India (iffi) के 50वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच किस राज्य में होगा?
- A) दिल्ली
- B) तमिलनाडु
- C) महाराष्ट्र
- D) गोवा
प्रश्न. किस राज्य सरकार ने Ysr रयुतु भरोसा-पीएम किसान योजना लांच की है?
- A) आंध्र प्रदेश
- B) गुजरात
- C) मध्य प्रदेश
- D) कर्नाटक
प्रश्न. केंद्र सरकार ने विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोलने का ऐलान किया है, इसका नाम बताएं?
- A) करगिल
- B) सियाचीन
- C) सियाचीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. “ब्रिजिटल नेशन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
- A) रघुराम राजन
- B) एन चंद्रशेखरन
- C) रूपा पुरुषोत्तम
- D) b और c
प्रश्न. दो से अधिक बच्चे वालों को वर्ष 2021 से सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला किस राज्य सरकार ने किया है?
- A) असम
- B) राजस्थान
- C) मणिपुर
- D) उत्तराखंड