29 Oct Current Affairs In Hindi 2019
Published: November 10, 2019
29 Oct Current Affairs
प्रश्न. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा निम्नलिखित में से किसे हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है?
- A) जस्टिस देबेन गोसाईं
- B) जस्टिस राजेन्द्र मेनन
- C) जस्टिस बी के रावत
- D) जस्टिस के एस पचौरी
प्रश्न. 3. किस देश ने हाल ही में अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीता लिया है?
- A) नेपाल
- B) जापान
- C) बांग्लादेश
- D) भारत
प्रश्न. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने किसको संस्था का नई प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया है?
- A) क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
- B) हॉर्स्ट कोहलर
- C) रॉड्रिगो राटो
- D) डोमिनिक स्ट्रॉस-कान
प्रश्न. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
- A) बांग्लादेश
- B) फ्रांस
- C) पाकिस्तान
- D) श्रीलंका