5 March Current Affairs Questions With Answers In Hindi 2020
5 March Current Affairs Questions With Answers In Hindi 2020
@ हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया?
1 मार्च
2 मार्च
4 मार्च
3 मार्च
3
जागरूकता के कमी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर साल 4 मार्च को सुरक्षा दिवस नेशनल सेफ्टी डे मनाया जाता है
@ किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स में शामिल किया गया?
सीमा वर्मा
सौम्या राय
अरविंद कृष्णा
ऋषि सुनक
1
सीमा वर्मा अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स में शामिल की गई हैं तथा W.h.o. ने कोरोना वायरस को एक आधिकारिक नाम दिया है 2019.N.COV तथा इसके कारण होने वाली बीमारी को Devid – 2019 नाम दिया गया है
@ 108 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेश आयोजन किया गया?
जालंधर
बैंगलोर
पुणे
नई दिल्ली
3
यह आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में 2021 में आयोजित किया जाएगा तथा इस सम्मेलन की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी बनाई गई है
@विश्व बैंक ने Covid -19 से प्रभावित देशों को कितनी धनराशि की मदद करने के लिए कहा है?
12 मिलीयन यूएसडी डॉलर
4 मिलीयन यूएसडी डॉलर
175 मिलीयन यूएसडी डॉलर
इनमें से कोई नहीं
1
हाल ही में विश्व बैंक ने 12 मिलियन डॉलर उन देशों में देने के लिए घोषणा की है जो कोरोना वायरस से प्रभावित है विश्व बैंक की स्थापना 1944 में की गई थी तथा अभी इसके अध्यक्ष डेविड (USA) हैं
@ हाल ही में ( NSG ) के रीजनल हब परिषद उद्घाटन कहां किया गया
नई दिल्ली
तिरुवंतपुरम
लखनऊ
कोलकाता
4
NSG रीजनल हब 162 करोड रुपए की लागत पर तैयार किया जाएगा तथा इसका उद्देश्य है एनएसजी के जवानों को सुविधा उपलब्ध कराना तथा इसका उद्घाटन अमित शाह ने किया
@हाल ही में दरवाजे तक डीजल पहुंचाने के लिए फ्यूल हमसफर एप किसने लॉन्च किया?
संतोष गंगवा
नरेंद्र तोमर
रमेश पोखरियाल
नरेंद्र मोदी
1
यह ऐप दिल्ली में दरवाजे दरवाजे तक डीजल पहुंचाने के लिए संतोष गंगवा के द्वारा लांच किया गया तथा संतोष गंगवार यह हमारे श्रम व रोजगार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं
प्रश्न. हाल ही में दरवाजे तक डीजल पहुंचाने के लिए फ्यूल हमसफर एप किसने लॉन्च किया?
- A) संतोष गंगवा
- B) नरेंद्र तोमर
- C) रमेश पोखरियाल
- D) नरेंद्र मोदी
प्रश्न. हाल ही में ( NSG ) के रीजनल हब परिषद उद्घाटन कहां किया गया
- A) नई दिल्ली
- B) तिरुवंतपुरम
- C) लखनऊ
- D) कोलकाता
प्रश्न. विश्व बैंक ने Covid -19 से प्रभावित देशों को कितनी धनराशि की मदद करने के लिए कहा है?
- A) 12 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- B) 4 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- C) 175 मिलीयन यूएसडी डॉलर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. 108 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेश आयोजन किया गया?
- A) जालंधर
- B) बैंगलोर
- C) पुणे
- D) नई दिल्ली
प्रश्न. किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स में शामिल किया गया?
- A) सीमा वर्मा
- B) सौम्या राय
- C) अरविंद कृष्णा
- D) ऋषि सुनक
प्रश्न. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया?
- A) 1 मार्च
- B) 2 मार्च
- C) 4 मार्च
- D) 3 मार्च
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में 28वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया?
- A) विनीत पाल सिंह
- B) लीलाधर जगूरी
- C) अश्विन गौतम
- D) अजय बर्मन
प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर अब क्या रख दिया गया है?
- A) ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर
- B) नया सवेरा रेडियो स्टेशन
- C) जम्मू-कश्मीर रेडियो स्टेशन
- D) ऑल इंडिया रेडियो घाटी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ने हाल ही में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार की है?
- A) आईआईटी दिल्ली
- B) आईआईटी हैदराबाद
- C) आईआईटी मद्रास
- D) आईआईटी पुणे
प्रश्न. एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में कुल देशों की संख्या कितनी हो गई है?
- A) 81
- B) 82
- C) 83
- D) 84
प्रश्न. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब कितनी हो गई है?
- A) 58.9
- B) 60.3
- C) 68.7
- D) 71.5
प्रश्न. नीचे दिए गये नामों में से किसने लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की?
- A) जीसी मुर्मू
- B) अरविन्द त्यागी
- C) विक्रम वर्मा
- D) आरके माथुर
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है?
- A) 30 अक्टूबर
- B) 31 अक्टूबर
- C) 01 नवंबर
- D) 02 नवंबर