Algebra Questions Answer Quiz In Hindi Section 3
Published: January 24, 2020
Algebra Questions Answer Quiz In Hindi
Algebra Questions, Maths Questions, Maths Quiz, Mathematics Quiz, Math Test, Math Practice, Sat Math, Math Questions With Answers,
प्रश्न. . तीन क्रमागत संख्याएँ ज्ञात कीजिए, जहाँ पहली संख्या का दुगुना, दुसरी संख्या का तिगुना तथा तीसरी संख्या का चौगुना मिलकर 182 के बराबर होते हैं? ?
- A) 18, 19, 20
- B) 15, 16, 17
- C) 17, 18, 19
- D) 19, 20, 21
प्रश्न. . किसी संख्या का पाँच गुना उसके दुगुने से 48 अधिक है, वह संख्या बताइए ?
- A) 15
- B) 16
- C) 17
- D) 18
प्रश्न. . एक परिमेय संख्या का हर उसके अंश से 5 अधिक है, यदि अंश तथा हर में 2 जोड़ दिया जाए तो हमें 1/2 प्राप्त होता है, परिमेय संख्या ज्ञात कीजिए ?
- A) 3/8
- B) 1/3
- C) 5/7
- D) 2/5
प्रश्न. . एक परिमेय संख्या का अंश उसके हर से 3 कम है, यदि अंश और हर में पाँच-पाँच जोड़ दिया जाए तो उसका मान 3/4 हो जाता है, वह संख्या बताइए ?
- A) 3/4
- B) 4/7
- C) 1/2
- D) 5/2
प्रश्न. . एक द्विघात समीकरण के मूलों का योगफल – 2 तथा गुणनफल – 4 है. यह समीकरण है. यह समीकरण है: ?
- A) x² – 2x – 4 = 0
- B) x² – 2x + 4 = 0
- C) x² + 2x – 4 = 0
- D) x² + 2x + 4 = 0
प्रश्न. . एक द्विघात समीकरण के मूल (2 + √5) तथा (2 – √5) हैं. वह समीकरण कौनसा है? ?
- A) x² – 4x – 1 = 0
- B) x² + 4x – 1 = 0
- C) x² – 4x + 1 = 0
- D) x² + 4x + 1 = 0
प्रश्न. . एक थैली में 2 रुपये व 5 रुपये के कुल 15 सिक्के रखे हुए हैं, सिक्कों का कुल मूल्य 45 रुपये हो तो प्रत्येक प्रकार के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए? ?
- A) 2 रुपये के सिक्कों की संख्या = 10, 5 रुपये के सिक्कों की संख्या = 5
- B) 2 रुपये के सिक्कों की संख्या = 8, 5 रुपये के सिक्कों की संख्या = 5
- C) 2 रुपये के सिक्कों की संख्या = 8, 5 रुपये के सिक्कों की संख्या = 6
- D) 2 रुपये के सिक्कों की संख्या = 12, 5 रुपये के सिक्कों की संख्या = 8
प्रश्न. . एक आयत की लम्बाई, चौड़ाई से 6 मीटर अधिक है, यदि उसका परिमाप 64 मीटर है तो लम्बाई और चौड़ाई कितनी होगी? ?
- A) लम्बाई = 19 मीटर, चौड़ाई = 13 मीटर
- B) लम्बाई = 16 मीटर, चौड़ाई = 15 मीटर
- C) लम्बाई = 17 मीटर, चौड़ाई = 13 मीटर
- D) लम्बाई = 19 मीटर, चौड़ाई = 11 मीटर
प्रश्न. . X² – X – 42 = (x + K) (x + 6) हो तो K का मान क्या होगा? ?
- A) 5
- B) – 7
- C) 8
- D) – 5
प्रश्न. X² – (a + B)x + Ab = ? ?
- A) (x + a) (x – b)
- B) (x – a) (x + b)
- C) (x – a) (x – b)
- D) इनमें से कोई नहीं