Ancient India Gk Question Answer Quiz 46
Ancient India Gk Question Answer Quiz 46
Gk Question Answer In Hindi Of Ancient India , Ancient Gk In Hindi , Gk Question In Hindi , Gk Quiz In Hindi
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम महाधिराज की उपाधि धारण की?
- A) श्रीगुप्त
- B) चंद्रगुप्त प्रथम
- C) घटोत्कच गुप्त
- D) समुद्रगुप्त
प्रश्न. संगम युग में प्रांतों को मंडलम में विभाजित किया गया था और मंडलम का भी उपविभाजन निम्नलिखित में से किसमें हुआ था?
- A) नाडु
- B) कुर्रम
- C) कोट्टम
- D) उर
प्रश्न. 93 ई. में जयचन्द्र किस युद्ध में मुहम्मद ग़ोरी द्वारा परास्त हुआ और मारा डाला गया?
- A) चन्दावर का युद्ध
- B) तराइन का युद्ध
- C) आबू का युद्ध
- D) कन्नौज का युद्ध
प्रश्न. वह प्रथम भारतीय शासक, जिसने रोमन मुद्रा प्रणाली के अनुरूप अपने सिक्कों का प्रसारण किया, का सम्बन्ध किस साम्राज्य से था?
- A) शुंग
- B) हिन्द-यूनानी
- C) कुषाण
- D) गुप्त
प्रश्न. दीवानी एवं फ़ौजदारी से सम्बन्धित ग्रन्थ की रचना सर्वप्रथम कब हुई थी?
- A) मौर्य काल में
- B) कुषाण काल में
- C) गुप्त काल में
- D) गुप्तोत्तर काल में
प्रश्न. कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास ने प्रसिद्ध महाभारत ग्रंथ का प्रणयन किया। वह स्थल कौन-सा माना जाता है, जहाँ बैठकर व्यास ने इस ग्रंथ का प्रणयन किया?
- A) हिमालय
- B) उत्तराखंड
- C) कांची
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चरक किसके राज-चिकित्सक थे?
- A) हर्षवर्धन
- B) चन्द्रगुप्त मौर्य
- C) अशोक
- D) कनिष्क
प्रश्न. प्रसिद्ध रेशम मार्ग पर किस वंश के शासकों का अधिकार था?
- A) मौर्यों का
- B) शकों का
- C) कुषाणों का
- D) गुप्तों का
प्रश्न. सातवाहनों ने आरम्भिक दिनों में अपना शासन कहाँ से शुरू किया?
- A) महाराष्ट्र
- B) सौराष्ट्र
- C) काँची
- D) आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका प्राचीन नाम था?
- A) पटना
- B) पाटलिपुत्र
- C) पेशावर
- D) पंजाब