Ancient India Gk Question Answer Quiz 52
Ancient India Gk Question Answer Quiz 52
Gk Question Answer In Hindi Of Ancient India , Ancient Gk In Hindi , Gk Question In Hindi , Gk Quiz In Hindi
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90% प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. कनिष्क की राजधानी थी ?
- A) पुरुषपुर
- B) बनारस
- C) इलाहाबाद कांग्रेस
- D) सारनाथ
प्रश्न. निम्न में से वह शासक कौन था जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिन्दुसार की हत्या की थी ?
- A) अशोक
- B) अजातशत्रु
- C) कनिष्क
- D) सिमुख
प्रश्न. लेखकों पुस्तकों के निम्न जोड़ों में से कौन सा सही नहीं है — ?
- A) विशाखदत्त : मुद्राराक्षस
- B) कौटिल्य : अर्थशास्त्र
- C) मेगास्थनीज : इंडिका
- D) नागार्जुन : ध्रुवस्वामिनी
प्रश्न. निम्नोक्त में से कौन मौर्य वंश का अंग नहीं था ?
- A) अजातशत्रु
- B) बिन्दुसार
- C) चन्द्रगुप्त मौर्य
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सिंधु घाटी सभ्यता का पतन नगर (बंदरगाह) कौन सा है ?
- A) कालीबंगन
- B) लोथल
- C) रोपड़
- D) मोहनजोदड़ो
प्रश्न. ईसा की तीसरी सदी से जब कि हूणों के आक्रमणों ने रोमन साम्राज्य को समाप्त कर दिया, भारतीय व्यापारी अधिकाधिक किस पर निर्भर रहते थे ?
- A) अफ़्रीकी व्यापार
- B) पश्चिमी यूरोपीय व्यापार
- C) दक्षिण-पूर्व एशियाई व्यापार
- D) मध्य-पूर्वी व्यापार
प्रश्न. बोधगया में प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर किस शासक ने बनवाया था ?
- A) देवपाल
- B) धर्मपाल
- C) अजातशत्रु
- D) अशोक
प्रश्न. अजन्ता चित्रकला में दर्शाया गया है – ?
- A) पंचतंत्र
- B) रामायण
- C) महाभारत
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है ?
- A) द्रविड़
- B) नागर
- C) बेसर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कलिंग प्रदेश के महान शासक हुए – ?
- A) अशोक
- B) खारवेल
- C) अजातशत्रु
- D) चंद्रगुप्त
प्रश्न. प्रशासन के क्षेत्र में चोल राजवंश का मुख्य योगदान है – ?
- A) सुनियोजित प्रांतीय प्रशासन में
- B) एक सुआयोजित राजस्व प्रणाली में
- C) एक सुसंगठित केन्द्रीय सरकार में
- D) एक संगठित स्न्थानीय स्वशासन में