Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 1
Published: May 23, 2020
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 1
prachin Bharat Gk,gk Questions,gk Question Answer,gk Quiz,gk Question In Hindi,general Knowledge Questions,general Knowledge Questions And Answers
प्रश्न. बुद्ध की जन्म स्थली कहा पर हैं ?
- A) कौशाम्बी
- B) रांची
- C) लुम्बिनी
- D) इनमे से कई भी नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी ?
- A) अमोघवर्ष प्रथम
- B) दन्तिदुर्ग
- C) ध्रुव
- D) कृष्ण
प्रश्न. प्राचीनकाल के भारत पर आक्रामकों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है ?
- A) यूनानी-शक-कुषाण
- B) यूनानी-कुषाण-शक
- C) शक-यूनानी-कुषाण
- D) शक- कुषाण-यूनानी
प्रश्न. हड़प्पा संस्कृति में किस स्थल से स्त्री -पुरुषों के युग्म शवाधानों का साक्ष्य प्राप्त हुआ हैं ?
- A) मोहनजोदाड़ो
- B) लोथल
- C) कालीबंगा
- D) हड़्प्पा का कब्रिस्तान
प्रश्न. वैदिक काल के लोगों ने किस धातु का उपयोग सबसे पहले किया था ?
- A) तांबा
- B) सोना
- C) चांदी
- D) लोहा
प्रश्न. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच स्थित था ?
- A) सिन्धु तथा झेलम
- B) झेलम तथा चिनाब
- C) चिनाब तथा रावी
- D) रावी तथा व्यास
प्रश्न. जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर महावीर स्वामी का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
- A) शाक्य
- B) जांत्रिक
- C) लिच्छवी
- D) सल्लास
प्रश्न. सिंधु घाटी की सभ्यता के सामाजिक जीवन के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
- A) समाज में जाति – व्यवस्था थी
- B) समाज पुरुष प्रधान था
- C) समाज में पुरुषों और स्त्रियों के समान अधिकार थे
- D) समाज मातृ प्रधान था
प्रश्न. निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविधायलय का भ्रमण व वहॉं अध्ययन किया था ?
- A) ह्नेनसांग
- B) फाह्यान
- C) मेगस्थनीज
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. ऋग्वेद में कुल सूक्तों की संख्या होती हैं ?
- A) 1028
- B) 1018
- C) 1008
- D) 1038