Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 23
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 23
Ancient India GK Questions : नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. गुप्त काल का प्रसिद्ध खगोलशास्त्री कौन था?
- A) भास्कराचार्य
- B) वराहमिहिर
- C) आर्यभट
- D) ब्रह्मगुप्त
प्रश्न. गुप्त संवत् (319-320) को प्रारम्भ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
- A) श्रीगुप्त
- B) चंद्रगुप्त प्रथम
- C) समुद्रगुप्त
- D) कुमारगुप्त
प्रश्न. Ancient India Gk Questions In Hindi
गुप्तोत्तर काल के बारे में निम्न में से क्या असत्य है?
- A) गुप्तोत्तर काल में गाँव भी अपनी मुद्रा जारी करने लगे।
- B) ग्रामीण समुदायों के भूमि संबंधी अधिकारों का ह्रास हुआ।
- C) एक नये भूमिधर वर्ग का उदय हुआ एवं व्यापार का पतन हुआ।
- D) राष्ट्रकूटों ने सैनिकों को भूमि अनुदान नहीं दिया।
प्रश्न. गुप्त काल में निर्मित भगवान बुद्ध की कांस्य प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
- A) सुल्तानगंज
- B) बोध गया
- C) अजंता
- D) मथुरा
प्रश्न. अशोक के शिलालेखों में सबसे छोटा स्तम्भ लेख कौन-सा है?
- A) रुम्मिनदेई
- B) मास्की
- C) कालसी
- D) धौली
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा संस्कृति का एक स्थल है, जहाँ से फ़ारस की खाड़ी की मुद्रा उत्खनन से प्राप्त हुई थी?
- A) मोहनजोदड़ो
- B) धौलावीरा
- C) लोथल
- D) कालीबंगा
प्रश्न. पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध लड़ने के लिए किस राजपूत शासक ने मुहम्मद ग़ोरी को आमंत्रित किया?
- A) जयपाल
- B) मूलराज
- C) जयचन्द्र
- D) महिपाल
प्रश्न. Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 23
बुद्ध ने अपने सर्वाधिक उपदेश कहाँ पर दिये?
- A) वैशाली
- B) श्रावस्ती
- C) वैशाली
- D) राजगृह
प्रश्न. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
- A) एस. आर. गोयल
- B) जेम्स प्रिंसेप
- C) एच.डी. साँकलिया
- D) वी.एन. मिश्रा
प्रश्न. कुवांशी नामक गाँव किस राज्य में है, जहाँ से पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले हैं?
- A) झारखण्ड
- B) राजस्थान
- C) गुजरात
- D) उत्तर प्रदेश