Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 24
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 24
Ancient India GK Questions : नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. पंजाब के हिन्दू शाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
- A) वसुमित्र
- B) कल्लर
- C) जयपाल
- D) माहिपाल
प्रश्न. हर्षवर्धन ने शासन किया था – ?
- A) 8वीं शताब्दी के दौरान
- B) 9वीं शताब्दी के दौरान
- C) 7वीं शताब्दी के दौरान
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चरक थे एक विख्यात – ?
- A) इतिहासकार
- B) चिकित्सक
- C) मंत्री
- D) ज्योतिषविद
प्रश्न. अपने अभिलेखों में प्राय: जिस नाम से अशोक संदर्भित है, वह है – ?
- A) प्रियदर्शी
- B) धर्मदेव
- C) चक्रवर्ती
- D) धर्म कीर्ति
प्रश्न. मेगस्थनीज किसके दरबार में था ?
- A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- B) अशोक
- C) हर्ष
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बौद्धधर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अंत्येष्टि संबंधी टीले को क्या कहते हैं ?
- A) स्तूप
- B) तोरण
- C) बिहार
- D) दुखंग
प्रश्न. किसके गणतंत्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया ?
- A) मल्लों के
- B) लिच्छवियों के
- C) शाक्यों के
- D) पालों के
प्रश्न. वह सही तिथि-क्रम क्या है जिसमें निम्नलिखित ने भारत पर आक्रमण किया ?
(1) हूण
(2) कुषाण
(3) आर्य
(4) यूनानी ?
- A) 4, 3, 2, 1
- B) 3, 4, 2, 1
- C) 4, 2, 3, 1
- D) 3, 4, 1, 2
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सिन्धु घाटी सभ्यता के संबंध में सही है ?
- A) उनके घर ईंटों के बने थे
- B) सभाभवन की खोज मोहनजोदड़ो में हुई
- C) घर की निर्माण योजना में खुला चौक मुख्य लक्षण था
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ?
- A) विष्णु
- B) ब्रह्मा
- C) इंद्र और वरुण
- D) पशुपति