Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 27
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 27
Ancient India GK Questions : नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. निम्नलिखित में से ऋग्वेद की किन नदियों का उल्लेख अफ़ग़ानिस्तान के साथ आर्यों के सम्बन्ध का सूचक है?
- A) असिक्नी
- B) परुष्नी
- C) कुभा (काबुल), क्रम (कुर्रम)
- D) विपाश, सुतुद्रि
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस फ़सल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था?
- A) जौ
- B) गेहूँ
- C) चावल
- D) तम्बाकू
प्रश्न. हड़प्पा के नगर और कस्बे किस आकार के विशाल खंडों में विभाजित थे?
- A) वर्गाकार
- B) आयताकार
- C) गोलाकार
- D) अर्द्ध गोलाकार
प्रश्न. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
- A) ह्वेन त्सांग
- B) इत्सिंग
- C) मैगस्थनीज़
- D) फाह्यान
प्रश्न. भारत में पूजित पहली मानव प्रतिमा कौन-सी थी?
- A) भगवान बुद्ध
- B) इन्द्र भगवान
- C) महावीर स्वामी
- D) वासुदेव कृष्ण
प्रश्न. राजगृह में महावीर स्वामी ने सर्वाधिक निवास किस ऋतु में किया?
- A) ग्रीष्म ऋतु
- B) वर्षा ऋतु
- C) शीत ऋतु
- D) बसन्त ऋतु
प्रश्न. कौटिल्य के अर्थशास्त्र को खोज निकालने एवं उस पर प्रामाणिक प्रकाश डालने का श्रेय किस इतिहासकार को प्राप्त है?
- A) डॉ. जौली
- B) विण्टरनित्स
- C) आचार्य शामशास्त्री
- D) डी. आर. भंडारकर
प्रश्न. हर्षवर्धन के राज्य का समयकाल क्या था?
- A) 600 -658 ई•
- B) 606 -647 ई•
- C) 602 -665 ई•
- D) 564 -600 ई•
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके लिये ‘श्रमण’ शब्द का प्रयोग किया जाता था?
- A) शिल्पी वर्ग से संबंधित लोग।
- B) प्रशासनिक अधिकारियों का एक वर्ग।
- C) ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सांसारिक जीवन को त्याग दिया हो।
- D) विदेशों से व्यापार करने वाले व्यापारी।
प्रश्न. मौर्य साम्राज्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
(1) इसकी स्थापना 321 ई. पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने की।
(2) मौर्य शासकों का उल्लेख जैन, बौद्ध और पौराणिक ग्रंथों तथा संस्कृत वाड्मय में मिलता है।
(3) अशोक के अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा में हैं।
(4) अरामेइक और यूनानी लिपियों का प्रयोग दक्षिण भारत से प्राप्त कुछ अभिलेखों में किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही है?
- A) केवल 1 और 2
- B) केवल 2 और 3
- C) केवल 1, 2 और 3
- D) 1, 2, 3 और 4