Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 4
Published: May 23, 2020
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 4
prachin Bharat Gk,gk Questions,gk Question Answer,gk Quiz,gk Question In Hindi,general Knowledge Questions,general Knowledge Questions And Answers
प्रश्न. वैद का शाब्दिक अर्थ है ?
- A) पवित्र
- B) ज्ञान
- C) पूजा-पाठ
- D) ईश्वर की स्तुति
प्रश्न. भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया?
- A) कनिष्क
- B) हर्ष
- C) फाह्यान
- D) अशोक
प्रश्न. चार आश्रमों की प्रथाः ?
- A) आर्यों में आरंभ से ही थी
- B) उत्तर वेदिक काल में उत्पन्न हुई
- C) ऋग्वेदिक काल में पैदा हुई
- D) वैदिक काल के पश्चात उत्पन्न
प्रश्न. ऋग्वेद में सूक्तों तथा मण्डलों की संख्याः ?
- A) 1050 और 15 बताई जाती हैं
- B) 1028 और 10 बताई जाती हैं
- C) 1250 और 16 बताई जाती हैं
- D) 1202 और 12 बताई जाती हैं
प्रश्न. इनमें से कौन-सी प्रथम बौद्ध भिक्षुणी थीं ?
- A) यशोदरा
- B) गौतमी
- C) सुजाता
- D) महामाया
प्रश्न. पुरा वैदिककाल में कितने देवता आर्यों द्वारा पूजित थे ?
- A) सिर्फ तीन
- B) बारह
- C) चौबीस
- D) तैंतीस
प्रश्न. समुद्रगुप्त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्वपूर्ण साधन हैं ?
- A) इलाहाबाद स्तम्भ पर उत्कीर्ण लेख
- B) मधुबनी उत्कीर्ण लेख
- C) सॉंची गुफा अभिलेख
- D) भरहुत भितिचित्र
प्रश्न. कौटिल्य ने किसकी मदद से मौर्य साम्राज्य को स्थापित किया ?
- A) सम्राट अशोक
- B) चंद्रगुप्त मौर्य
- C) समुद्र गुप्त
- D) बिंदुसार
प्रश्न. अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है ?
- A) धर्मकीर्ति
- B) धर्मदेव
- C) चक्रवर्ती
- D) प्रियदर्शी
प्रश्न. ऋग्वेद कितने मंण्डलों में विभक्त हैं ?
- A) सात
- B) आठ
- C) बाहर
- D) दस
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन गुप्तकालिन स्वर्ण मुद्रा हैं ?
- A) कौड़ी
- B) दीनार
- C) निष्क
- D) पण