Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 40
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 40
Ancient India GK Questions,GK Questions Answer Ancient India , Basic GK Question , Mcq Test , GK Mcq Test, Free Gk Test
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. बौद्ध धर्म की किस शाखा ने मंत्र, हठयोग, तांत्रिक आचारों को प्रधानता दी?
- A) महायान
- B) वज्रयान
- C) हीनयान
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. बुद्ध के जीवनकाल में तथा उनकी मृत्यु के बाद भी बौद्ध धर्म के तेजी से फैलने के क्या कारण थे?
(1) लोग समकालीन धार्मिक प्रथाओं से असंतुष्ट थे।
(2) तेजी से हो रहे सामाजिक बदलावों ने लोगों को उलझनों में बाँध रखा था।
(3) बौद्ध शिक्षाओं में जन्म के आधार पर श्रेष्ठता की बजाय अच्छे आचरण व मूल्यों को महत्त्व दिया गया, जिससे लोग इस धर्म की ओर आकर्षित हुए।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: ?
- A) केवल 1
- B) केवल 1 और 2
- C) केवल 3
- D) 1, 2 और 3
प्रश्न. मौर्य काल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
(1) तक्षशिला और उज्जयिनी दोनों लंबी दूरी वाले महत्त्वपूर्ण व्यापार मार्ग पर स्थित थे।
(2) सुवर्णगिरी आन्ध्र में स्थित सोने की खदान थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
- A) केवल 1,
- B) केवल 2
- C) 1 और 2 दोनों
- D) न तो 1 और न ही 2
प्रश्न. ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है?
- A) ऐतरेय ब्राह्मण
- B) शतपथ ब्राह्मण
- C) पंचविंश ब्राह्मण
- D) गोपथ ब्राह्मण
प्रश्न. निम्न में से किस महापुरुष से बीजक का सम्बन्ध है?
- A) सूरदास
- B) कबीर
- C) रैदास
- D) तुलसीदास
प्रश्न. भारत में कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिला है?
- A) हड़प्पा
- B) मेहरगढ़
- C) कालीबंगा
- D) बुर्ज़होम
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे;भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष कहा जाता है?
- A) हवामहल को
- B) विजय स्तम्भ को
- C) अचलगढ़ दुर्ग को
- D) तारागढ़ दुर्ग को
प्रश्न. चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मन्दिर किसके द्वारा बनवाया गया?
- A) पल्लव
- B) चोल
- C) चालुक्य
- D) राष्ट्रकूट
प्रश्न. हड़प्पा वासियों को निम्नलिखित में से किसका ज्ञान नहीं था?
- A) कुओं का निर्माण
- B) खम्भों का निर्माण
- C) नालियों का निर्माण
- D) मेहराबों का निर्माण
प्रश्न. विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
- A) तुलुव वंश ने
- B) संगम वंश ने
- C) सलुवा वंश ने
- D) देवराय वंश ने