Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 42
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 42
Ancient India GK Questions,GK Questions Answer Ancient India , Basic GK Question , Mcq Test , GK Mcq Test, Free Gk Test
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था – ?
- A) चन्द्रगुप्त
- B) अशोक
- C) समुद्रगुप्त
- D) बिन्दुसार
प्रश्न. बौद्ध धर्म को ग्रहण करने वाली प्रथम महिला हैं – ?
- A) संघमित्रा
- B) गौतमी
- C) यशोधरा
- D) महामाया
प्रश्न. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है ?
- A) महाभिनिष्क्रमण
- B) महापरिनिर्वाण
- C) महामस्तकाभिषेक
- D) धर्मचक्र प्रवर्तन
प्रश्न. शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग का अंतिम महीना है – ?
- A) चैत्र
- B) माघ
- C) पौष
- D) फाल्गुन
प्रश्न. मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
- A) तांबा
- B) चांदी
- C) कांसा
- D) पीतल
प्रश्न. भारतीय सभ्यता से जुड़ा कौन – सा नाम हैं ?
- A) सर विसेंट स्मिथ
- B) डी. डी. गोस्वामी
- C) सर एलेक्जेंडर कनिंघम
- D) सर मार्टिमर छीलर
प्रश्न. संगम युग में भारत द्वारा आयातित सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण वस्तु क्या थी?
- A) सोना और चाँदी
- B) मृद्भाण्ड एवं काँच के बर्तन
- C) मदिरा एवं दासियाँ
- D) घोड़े
प्रश्न. हरिषेण किस शासक का दरबारी कवि था?
- A) समुद्रगुप्त
- B) अशोक
- C) कनिष्क
- D) चंद्रगुप्त द्वितीय
प्रश्न. अशोक के शासनकाल में कुमार निम्नांकित स्थानों में नियुक्त थे- ?
- A) तक्षशिला, तोसाली एवं उज्जयिनी
- B) तक्षशिला,उज्जयिनी एवं जूनागढ़
- C) तक्षशिला, तोसाली एवं सोपारा
- D) उज्जयिनी, मथुरा एवं येर्रगुड़ी
प्रश्न. किसके शासन काल में ब्लैक हॉल घटना घटित हुई थी?
- A) अलीवर्दी ख़ाँ
- B) मीर ज़ाफ़र
- C) सिराजुद्दौला
- D) मीर कासिम