Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 5
Published: May 23, 2020
Ancient India Gk Questions Answer In Hindi Quiz 5
prachin Bharat Gk,gk Questions,gk Question Answer,gk Quiz,gk Question In Hindi,general Knowledge Questions,general Knowledge Questions And Answers
प्रश्न. ड़प्पा सभ्यता का उत्कर्ष किस समय के पश्चात रुक गया था ?
- A) 3000 ई. पू.
- B) 2500 ई. पू.
- C) 1750 ई. पू.
- D) 1900 ई. पू.
प्रश्न. ड़प्पा सभ्यता का उत्कर्ष किस समय के पश्चात रुक गया था ?
- A) 3000 ई. पू.
- B) 2500 ई. पू.
- C) 1750 ई. पू.
- D) 1900 ई. पू.
प्रश्न. चीनी यात्री फाह्मान भारतवर्ष किस उद्देश्य से आया था ?
- A) सामान्य भारतीयों से मिलने
- B) चीनी दर्शन को परिचित कराने
- C) चन्द्रगुप्त द्वितीय से मिलने
- D) प्रामाणिक बौद्ध ग्रंथों को एकत्रित करने
प्रश्न. उपनिषदों मेंः ?
- A) कर्मकाण्डों की चर्चा हैं
- B) ज्ञान चर्चा हैं
- C) भक्तिचर्चा हैं
- D) देवलोक का वर्णन है
प्रश्न. मोहनजो-दाड़ो का विशाल स्नानागार किस बात का संकेट करता हैं ?
- A) जल की प्रचुरता का
- B) निर्माण -कला की श्रेष्ठता का
- C) स्नान की महत्ता का
- D) उन्नत शहरी नगर – योजना का
प्रश्न. जैनागम में कहा गया है कि वस्तु का स्वभाव ही उसका धर्महै, जिसे निश्चयनय कहा है; इसके साथ ही तीन रत्न भी बताए गए हैं यह तीन रत्न हैंः ?
- A) क्षमा, मार्दव और आर्जव
- B) सम्यक् दर्शन , सम्यक् ज्ञान तथा सम्यक् चरित्र
- C) सत्य, पवित्रता और संयम दान
- D) सेवा और अहिंसा
प्रश्न. हडप्पा सभ्यता के किस स्थल से जुते हुए खेत के प्रमाण प्राप्त हुए है ?
- A) हडप्पा
- B) लोथ
- C) कालीबंगा
- D) धोलावीरा
प्रश्न. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के तट स्थित है ?
- A) चम्बल
- B) माही
- C) बनास
- D) घग्घर
प्रश्न. कौन से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजग्रह से पाटलिपुत्र बनाई ?
- A) उदयन
- B) काकवर्ण
- C) चंन्द्रगुप्त
- D) मौर्य बिंबसार
प्रश्न. नालंदा विशवविधालय का संस्थापक थे ?
- A) कुमारगुप्त
- B) स्कंदगुप्त
- C) धर्मपाल
- D) समुन्द्रगुप्त
प्रश्न. महावीर को परम ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुई थी ?
- A) गया में
- B) जाम्बिक ग्राम में
- C) कुण्डग्राम में
- D) वैशाली में