Basic Computer Questions In Hindi Section 1
Basic Computer Questions With Answer In Hindi
Basic Computer Questions : (TheGk.In) आज आपके लिए लेकर आया है 61 कंप्यूटर प्रश्नों कि श्रंखला जो आपके कंप्यूटर के परीक्षा में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं | कृपया इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके उत्तर को देखें |
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के युग में कंप्यूटर सीखना बहुत जरुरी हो गया है | मेरे हिसाब से अपने भारत में लगभग हर वर्ष यूपी बोर्ड के 12 कक्षा के लगभग 5 से 15 लाख विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं |
जिनमें से मात्र 5०००० से 1 लाख विद्यार्थियों को ‘Basic Comnputer ‘ का भी ज्ञान होता हैं | बाकी विद्यार्थी इस ज्ञान से अंजान होते हैं हमारी इस पोस्ट में हम केवल Basic Comnputer Questions के बारे में चर्चा होगी |
लेकिन फिर भी हमारी कंप्यूटर के प्रश्नों (Basic Comnputer Questions ) कि श्रंखला सभी विद्यार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण साबितहोगी |
कंप्यूटर का ज्ञान कम से कम 90% विद्यार्थीयों को होना चाहिए ताकि सभी लोग आंगे चलकर डिजिटल बने | हलाकि कंप्यूटर सीखना कोई बड़ी बात नही कंप्यूटर एक तरह काइलेक्ट्रानिक डिवाइस है | जिसे मोबाइल कि तरह चलाना बिलकुल आसान है लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को बहुत कठिन लगता है |
जब कक्षा में पढ़ रहे हो तब आपको अपने स्कूल कॉलेज में पता करना चाहिए अगर आपके स्कूल में कंप्यूटर किसुविधा उपलब्ध नही है तो आप अपने नजदीकी कंप्यूटर कोचिंग में जाना चाहिए | और वहा से डिप्लोमा प्राप्त करना चाहिए | चलिए अब हम Basic Computer Questions के बारे में पढ़ते है |
Basic Computer Questions Answer In Hindi
प्रश्न. Alu ___ परिचालन सम्पन्न करता है
- A) लागरिदम आधारित
- B) ASCII
- C) एल्गोरिथम आधारित
- D) अर्थमैटिक
प्रश्न. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग _____ में होती है
- A) मेमोरी
- B) RAM
- C) मदरबोर्ड
- D) CPU
प्रश्न. कंप्यूटर निम्न में से कौन सा कार्य नहीं करता है
- A) इन्पुटिंग
- B) प्रोसेसिंग
- C) कंट्रोलिंग
- D) अंदरस्टैंडिंग
प्रश्न. इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह ____ का निरूपण करता है
- A) मोबाइल डिवाइस
- B) इन्फोर्मेशन प्रोसेसिंग
- C) साइकल सर्किट बोर्ड
- D) कंप्यूटर सिस्टम
प्रश्न. अर्थेमैटिक ओपरेशन___
- A) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम से मिलान किया जाता है कि पहली आइटम दूसरी आइटम से बड़ी बराबर या कम है
- B) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक पूर्वनिर्धारित क्राटेरिया के अनुसार सॉर्ट करते है
- C) AND,OR और NOT जैसे ओपरेटरों के साथ कंडीशनों का प्रयोग करते है
- D) में जमा, घटाना,गुणा और भाग होता है
प्रश्न. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किये गये हो कंप्यूटर पर / में होते रहते है ___
- A) प्रणाली बोर्ड
- B) केन्द्रीय नियंत्रक यूनिट
- C) CPU
- D) मदर बोर्ड
प्रश्न. जब कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट कि बात होती है तब इनपुट का सन्दर्भ है ___
- A) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कंप्यूटर में होता है
- B) डाटा जिसे कंप्यूटर में प्रवेशित किया गया है
- C) डाटा का प्रेषण जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है
- D) b वc
प्रश्न. जब कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट कि बात होती है तब इनपुट का सन्दर्भ है ___
- A) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कंप्यूटर में होता है
- B) डाटा जिसे कंप्यूटर में प्रवेशित किया गया है
- C) डाटा का प्रेषण जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है
- D) b वc
प्रश्न. Cpu का प्रमुख कार्य है __
- A) प्रोग्राम अनुदेशों पर अमल करना
- B) डाटा भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
- C) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
- D) a और c
प्रश्न. प्रमुख मेमोरी ____ के समन्वय से कार्य करती है
- A) विशेष कार्य
- B) RAM
- C) CPU
- D) इंटेल
प्रश्न. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का दिमाग होता है उसे ___ भी कहा जाता है
- A) माइक्रोचिप
- B) मैकोचिप
- C) मक्रोप्रोसेसर
- D) कलक्युलेटर
प्रश्न. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मीलित है____
- A) CPU व प्रमुख मेमोरी
- B) हार्ड डिस्क व फ्लोपी ड्राइव
- C) प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज
- D) कंट्रोल यूनिट व ALU
प्रश्न. शब्द आव़ाज इमेजिस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते है उसे __ के रूप में जाना जाता है
- A) डिवाइस ड्राइवर्स
- B) डिवाइस रिडर्स
- C) इनपुट डिवाइस
- D) आउटपुट डिवाइस
प्रश्न. __ कच्चे तथ्य बताता है जबकि ____ से डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है
- A) सुचना, रिपोटिंग
- B) डाटा सुचना
- C) सुचना बिट्स
- D) रिकार्ड बाइट्स
प्रश्न. Cpu में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन सा होता है
- A) मेमोरी रेगुलेशन यूनिट
- B) फ्लो कंट्रोल यूनिट
- C) ALU
- D) यह बेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेर है
Basic Computer Questions In Hindi Section 1
प्रश्न. इनफोरमेशन सिस्टम में अल्फा न्युमरिक डाटा सामान्यत: क्या रूप लेता है
- A) वाक्य और पैराग्राफ
- B) नम्बर और अल्फाबेटीकल करेक्टर
- C) ग्राफिक शेप और फिगर
- D) फिशिंग स्क्न्स
प्रश्न. ___ कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है
- A) डाटा
- B) मेमोरी
- C) आउटपुट
- D) र्रेफ्रेश
प्रश्न. ___ कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है
- A) डाटा
- B) मेमोरी
- C) आउटपुट
- D) र्रेफ्रेश
प्रश्न. आउटपुट क्या है
- A) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले
- B) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे
- C) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले
- D) सम्प्रेषण
प्रश्न. कंप्यूटर के भाग जो जोड़ घटाव गुणा भाग और तुलनात्मक कार्य करता है
- A) ALU
- B) मेमोरी
- C) CPU
- D) इनमे से कोई नही