Basic Computer Questions With Answer In Hindi Section 2
Basic Computer Questions With Answer In Hindi
Basic Computer Questions With Answers : (TheGk.In) आज आपके लिए लेकर आया है 61 कंप्यूटर प्रश्नों कि श्रंखला जो आपके कंप्यूटर के परीक्षा में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं | कृपया इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके उत्तर को देखें |
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के युग में कंप्यूटर सीखना बहुत जरुरी हो गया है | मेरे हिसाब से अपने भारत में लगभग हर वर्ष यूपी बोर्ड के 12 कक्षा के लगभग 5 से 15 लाख विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं |
जिनमें से मात्र 5०००० से 1 लाख विद्यार्थियों को ‘Basic Computer Questions With Answer‘ का भी ज्ञान होता हैं | बाकी विद्यार्थी इस ज्ञान से अंजान होते हैं हमारी इस पोस्ट में हम केवल Basic Comnputer Questions के बारे में चर्चा होगी |
लेकिन फिर भी हमारी कंप्यूटर के प्रश्नों (Basic Comnputer Questions ) कि श्रंखला सभी विद्यार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण साबितहोगी |
कंप्यूटर का ज्ञान कम से कम 90% विद्यार्थीयों को होना चाहिए ताकि सभी लोग आंगे चलकर डिजिटल बने | हलाकि कंप्यूटर सीखना कोई बड़ी बात नही कंप्यूटर एक तरह काइलेक्ट्रानिक डिवाइस है | जिसे मोबाइल कि तरह चलाना बिलकुल आसान है लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को बहुत कठिन लगता है |
जब कक्षा में पढ़ रहे हो तब आपको अपने स्कूल कॉलेज में पता करना चाहिए अगर आपके स्कूल में कंप्यूटर किसुविधा उपलब्ध नही है तो आप अपने नजदीकी कंप्यूटर कोचिंग में जाना चाहिए | और वहा से डिप्लोमा प्राप्त करना चाहिए | चलिए अब हम Basic Computer Questions के बारे में पढ़ते है |
Basic Computer Questions Answer In Hindi
प्रश्न. Cpu के कार्य है
- A) इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
- B) निर्देशों को पढना और आदेश डरना
- C) डेटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
- D) ये सभी
प्रश्न. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
- A) लॉजिक यूनिट
- B) कंट्रोल यूनिट
- C) ALU
- D) ये सभी
प्रश्न. प्रोसेस्ड डेटा को कहते है
- A) इनपुट
- B) आउटपुट
- C) प्रोसेस
- D) ये सभी
प्रश्न. कंप्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते है
- A) इनपुट
- B) आउटपुट
- C) प्रोसेस
- D) एल्गोरिदम
प्रश्न. Cpu के घटक है
- A) कंट्रोल यूनिट
- B) मेमोरी
- C) ALU
- D) ये सभी
प्रश्न. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है
- A) इनपुट
- B) आउटपुट
- C) प्रोसेस
- D) ये सभी
प्रश्न. Compare है
- A) ALU का अर्थमेटिक काम
- B) ALU का लाजिकल काम
- C) ALU का इनपुट आउटपुट कार्य
- D) ये सभी
प्रश्न. कंप्यूटर के सन्दर्भ में A.l.u. का तात्पर्य है –
- A) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
- B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
- C) अल्जेब्रिक लॉजिक यूनिट
- D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
प्रश्न. किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है – 1. उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की 2. सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की 3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की 4. एक अत्याधुनिक संरचना की नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
- A) 1 और 2
- B) 2 और 3
- C) 1,2 और 4
- D) सभी चारों
प्रश्न. कंप्यूटर- 1 आंकड़ो के भन्डारण करनेवाले एक सक्षम युक्ति है 2 आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है 3 पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है 4 कभी कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुने
- A) 1 और 2
- B) 1,2,3
- C) 1,2,4
- D) सभी चारों
प्रश्न. C.p.u. का विस्तृत रूप है –
- A) कण्ट्रोल एण्ड प्राइमरी
- B) यूनिट सेन्ट्रल प्रोसेसिंग
- C) यूनिट कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
- D) उपर्युक्त तीनों
प्रश्न. कंप्यूटर के दिमाग को कहा जाता है
- A) मेमोरी
- B) कुंजी पटल
- C) CPU
- D) हार्ड डिस्क
प्रश्न. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
- A) प्रिंटर
- B) कुंजी पटल
- C) CPU
- D) हार्ड डिस्क
प्रश्न. कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है
- A) निवेश
- B) आउटपुट
- C) CPU
- D) इंटरनेट
प्रश्न. कंप्यूटर कि क्षमता ___ है
- A) सिमित
- B) असीमित
- C) निम्न
- D) उच्च
प्रश्न. कंप्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में ___ शामिल है
- A) डेटा का संकलन तथा निवेशन
- B) डेटा का संचयन
- C) डेटा संसाधन और इन्फोर्मेशन का निर्गमन या पुननिर्गमन
- D) a,b,c
प्रश्न. कंप्यूटर के रचना शिल्प में कौन सी विशेषताएं नहीं पाई जाती है
- A) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते है
- B) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयोग किया जाता है
- C) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है
- D) स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है
प्रश्न. कंप्यूटर को किस प्रकार कि बुद्धि कि संज्ञा दी गई है
- A) शुद्ध
- B) मानव
- C) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. मनुष्य कि स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है
- A) सामान्य
- B) उच्च
- C) निम्न
- D) औसत
प्रश्न. Cpu के काम ____ है
- A) अंकगणितीय परिकलन
- B) दो राशियों के मानों की तुलना
- C) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा
- D) इनमे से कोई नहीं