Basic Computer Questions With Answer In Hindi Section 3
Basic Computer Questions With Answer In Hindi
Basic Computer Questions : (TheGk.In) आज आपके लिए लेकर आया है 61 कंप्यूटर प्रश्नों कि श्रंखला जो आपके कंप्यूटर के परीक्षा में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं | कृपया इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनके उत्तर को देखें |
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के युग में कंप्यूटर सीखना बहुत जरुरी हो गया है | मेरे हिसाब से अपने भारत में लगभग हर वर्ष यूपी बोर्ड के 12 कक्षा के लगभग 5 से 15 लाख विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं |
जिनमें से मात्र 5०००० से 1 लाख विद्यार्थियों को 'Basic Comnputer ' का भी ज्ञान होता हैं | बाकी विद्यार्थी इस ज्ञान से अंजान होते हैं हमारी इस पोस्ट में हम केवल Basic Comnputer Questions के बारे में चर्चा होगी |
लेकिन फिर भी हमारी कंप्यूटर के प्रश्नों (Basic Comnputer Questions ) कि श्रंखला सभी विद्यार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण साबितहोगी |
कंप्यूटर का ज्ञान कम से कम 90% विद्यार्थीयों को होना चाहिए ताकि सभी लोग आंगे चलकर डिजिटल बने | हलाकि कंप्यूटर सीखना कोई बड़ी बात नही कंप्यूटर एक तरह काइलेक्ट्रानिक डिवाइस है | जिसे मोबाइल कि तरह चलाना बिलकुल आसान है लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को बहुत कठिन लगता है |
जब कक्षा में पढ़ रहे हो तब आपको अपने स्कूल कॉलेज में पता करना चाहिए अगर आपके स्कूल में कंप्यूटर किसुविधा उपलब्ध नही है तो आप अपने नजदीकी कंप्यूटर कोचिंग में जाना चाहिए | और वहा से डिप्लोमा प्राप्त करना चाहिए | चलिए अब हम Basic Computer Questions के बारे में पढ़ते है |
Basic Computer Questions Answer In Hindi
प्रश्न. मानव मन और कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है
- A) मानव मन
- B) कंप्यूटर दोनों
- C) बराबर
- D) कह नहीं सकते
प्रश्न. कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि __ सुचना को संसाधित करने वाला साधन भी है
- A) गणितीय
- B) अगणितीय
- C) विपणन
- D) a तथा b दोनों
प्रश्न. Vdu एवं की बोर्ड सम्पर्क के बिच स्थापित करता है
- A) प्रिंटर
- B) माउस
- C) CPU
- D) टर्मिनल
प्रश्न. कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है
- A) CPU
- B) मोनिटर
- C) मोडम
- D) सॉफ्टवेर
प्रश्न. कंप्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य है
- A) आंकिक
- B) तार्किक
- C) डेटा संग्रह
- D) ये सभी
प्रश्न. Cpu निम्न में से क्या है
- A) चिप
- B) बॉक्स
- C) सर्किट
- D) पैरिफरल
प्रश्न. Alu का पूरा नाम क्या है
- A) Arithmetic logic unit
- B) Arithmetic large unit
- C) Arithmetic long unit
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. Cpu क्या होता है
- A) कवर प्रोसेसिंग यूनिट
- B) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
- C) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. Edp क्या है
- A) इलेट्रोनिक डेटा पार्ट
- B) इलेट्रोनिक डेटा पर्सनल
- C) इलेट्रोनिक डेटा पावर
- D) इलेट्रोनिक डेटा प्रोसेसिंग
प्रश्न. निम्न में से कौन Cpu का भाग नही है
- A) की बोर्ड
- B) प्रिंटर
- C) टेप
- D) ALU
प्रश्न. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है
- A) डेटा को
- B) संख्याओं को
- C) चिन्ह को
- D) इंटरनेट
प्रश्न. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है
- A) संख्या को
- B) चिन्ह को
- C) दी गी सूचनाओं को
- D) a,b,c
प्रश्न. कंप्यूटर कि विशेषताए या कार्य निम्न में से एक नहीं है
- A) डेटा – संकलन
- B) डेटा संचयन
- C) डेटा संसाधन
- D) डेटा आकलन
प्रश्न. कंप्यूटर क्या है
- A) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
- B) पॉवर मशीन
- C) मानव मशीन
- D) डेटा आकलन
प्रश्न. नपुट का आउटपुट में रूपान्तर ____ द्वारा किया जाता है
- A) पेरिफरल्स
- B) मेमोरी
- C) स्टोरेज
- D) CPU
प्रश्न. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को ____ कहते है
- A) आउटपुट
- B) एल्गोरिथम
- C) इनपुट
- D) गणना
प्रश्न. Cpu का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कम्पोनेंट कि गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह कौन है
- A) मदरबोर्ड
- B) कोआर्डिनेशन बोर्ड
- C) कंट्रोल यूनिट
- D) ALU
प्रश्न. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ होता है
- A) डेटा का संग्रह
- B) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
- C) गणना कार्य करना
- D) वाणिज्यक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
प्रश्न. Atm क्या होते है
- A) बैंकों कि शाखाए
- B) बैंको के स्टाफ युक्त काउंटर
- C) बिना स्टाफ के नकदी
- D) देने ये सभी
प्रश्न. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ____ इन्फोर्मेशन में परिवर्तित किये जाते है
- A) नम्बर
- B) प्रोसेसर
- C) इनपुट
- D) डेटा