Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 10
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?
- A) 2
- B) 3
- C) 4
- D) 1
प्रश्न. हाइड्रोफाइट कहते हैं ?
- A) एक जलीय पौधे को
- B) एक सामूहिक जानवर को
- C) एक पौधीय रोग को
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?
- A) सूर्य
- B) हवा
- C) समुद्र
- D) चन्द्रमा
प्रश्न. सिट्रस कैंकर है ?
- A) नींबू का एक रोग
- B) नींबू का प्रसिद्ध कीट
- C) नींबू की एक प्रजाति
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?
- A) a
- B) b
- C) ab
- D) o
प्रश्न. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
- A) घोड़े की
- B) हिरण की
- C) ह्वेल की
- D) ऊँट की
प्रश्न. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे में किसके द्वारा होता है ?
- A) संयोजी ऊतक
- B) पेशीय ऊतक
- C) एपिथीलियमी ऊतक
- D) तंत्रिका ऊतक
प्रश्न. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
- A) ऑक्सीजन का परिवहन
- B) लोह का उपयोग
- C) रक्ताल्पता को रोकना
- D) जीवाणु को नष्ट करना
प्रश्न. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
- A) जूफिलस
- B) कोर्टीकोलस
- C) कोप्रोफिलस
- D) साक्सीकोलस
प्रश्न. विकास का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
- A) अरस्तू
- B) डार्विन
- C) पाश्चर
- D) मेंडल
प्रश्न. वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है ?
- A) सेंड पाइपर
- B) एमू
- C) शुतुरमुर्ग
- D) किवी
प्रश्न. लिटमस प्राप्त होता है ?
- A) जीवाणु से
- B) शैवाल से
- C) कवक से
- D) लाइकेन से
प्रश्न. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते है ?
- A) हाइड्रोफाइट्स
- B) जोरोफाइट्स
- C) इपीफाइट्स
- D) मेसोफाइट्स
प्रश्न. रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
- A) बायोलॉजी
- B) हिस्टोलॉजी
- C) गाइनीकोलॉजी
- D) सीरोलॉजी
प्रश्न. मेढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?
- A) 2
- B) 3
- C) 4
- D) 5
प्रश्न. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
- A) 2
- B) 3
- C) 4
- D) 5
प्रश्न. मानव शरीर में पृच्छ कौन सी संरचना में संलग्न होता है ?
- A) क्षुद्रान्त्र
- B) वृहदान्त्र
- C) आमाशय
- D) पित्ताशय
प्रश्न. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
- A) नाखून
- B) नाक
- C) स्टेपिस
- D) जबड़े
प्रश्न. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?
- A) कोरॉइड
- B) आइरिस
- C) कोन्स
- D) रॉडस
प्रश्न. मानव का जैविक नाम है ?
- A) होमो इरेक्टस
- B) होमो सेपियंस
- C) होमो हैबिलिस
- D) इनमें से कोई नहीं