Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 13
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
- A) राबर्ट
- B) अरस्तु
- C) बेलिस एवं स्टारलिंग
- D) ब्राउन पोरटर
प्रश्न. हाइड्रा का प्रचलन अंग है ?
- A) कूटपाद
- B) सीलिया
- C) टेन्टेकिल्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है ?
- A) कवक
- B) हरे पौधे
- C) प्रोटोजोआ
- D) बैक्टीरिया
प्रश्न. सार्स S A R S क्या है ?
- A) संचार प्रणाली
- B) विषाणु जनित रोग
- C) कवक जनित रोग
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है वे ध्वनि ग्रहण करते हैं ?
- A) जीभ से
- B) पैर से
- C) त्वचा से
- D) मुँह से
प्रश्न. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है वह है ?
- A) पेंग्विन
- B) एमू
- C) ऑस्ट्रिच
- D) किवी
प्रश्न. श्वसन मूल मिलती है ?
- A) जूसिया में
- B) मक्का में
- C) पान में
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?
- A) 60
- B) 120
- C) 365
- D) 465
प्रश्न. विषैली छिपकली है ?
- A) वैरेनस
- B) कैमीलियान
- C) हीलोडर्मा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं ?
- A) रस
- B) उत्सर्जन
- C) घोल
- D) हार्मोन
प्रश्न. वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
- A) जाइलम
- B) कैम्बियम
- C) कार्टेक्स
- D) फ्लोएम
प्रश्न. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
- A) माँस
- B) लाइकेन
- C) शैवाल
- D) जीवाणु
प्रश्न. रिंग रोग के नाम से जाता है ?
- A) शैवाल रोग
- B) वार्ट रोग
- C) बंकी टॉप
- D) मोजैक रोग
प्रश्न. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
- A) अधिवृक्क
- B) पीत पिण्ड
- C) थाइमस
- D) अवटु
प्रश्न. मेढक का लार्वा क्या कहलाता है ?
- A) टेडपॉल
- B) प्यूपा
- C) मेगोट
- D) ये सभी
प्रश्न. मानव हृदय में कक्षा की संख्या है ?
- A) चार
- B) पाँच
- C) तीन
- D) दो
प्रश्न. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
- A) बड़ी आँत
- B) अमाशय
- C) छोटी आँत
- D) पैन्क्रियास
प्रश्न. मानव शरीर की कौन सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
- A) अग्न्याशय
- B) थाइरॉइड
- C) पीयूष
- D) यकृत
प्रश्न. मानव त्वचा को रंग देनेवाला वर्णक है ?
- A) रोडोप्सिन
- B) मेलानिन
- C) एंथ्रोसाइनिन
- D) आइडॉप्सिन
प्रश्न. माता पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?
- A) रक्त द्वारा
- B) गुणसूत्र द्वारा
- C) हार्मोन द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं