Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 14
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती हैं ?
- A) 23
- B) 24
- C) 25
- D) 26
प्रश्न. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
- A) 10
- B) 12
- C) 14
- D) 16
प्रश्न. मधुमक्खी और कीड़ी किस वर्ग से संबंधित हैं ?
- A) कीट
- B) कीटाणु
- C) टीडा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है ?
- A) गुरुत्वीय जल
- B) आर्द्रताग्राही जल
- C) केशिका जल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ?
- A) वायवीय मूल
- B) आरोही मूल
- C) स्तम्भ मूल
- D) वलयाकार मूल
प्रश्न. फल पकाने वाला हार्मोन कौन सा है ?
- A) इथीलिन
- B) ऑक्सिन
- C) जिबरेलिन
- D) ये सभी
प्रश्न. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) हाइड्रोजन
- C) क्लोरीन
- D) कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न. पौधें में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है ?
- A) पत्ती
- B) जड़
- C) तना
- D) पूरा पौधा
प्रश्न. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
- A) एग्रेस्टोलॉजी
- B) फिनोलॉजी
- C) एन्थोलॉजी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
- A) वर्गिक
- B) आनुवंशिकी
- C) कार्यिकी
- D) पारिस्थितिकी
प्रश्न. नृशंस प्राणी कौन सा है ?
- A) कछुआ
- B) पेंग्विन
- C) ऑटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन सा है ?
- A) शार्क
- B) छिपकली
- C) चमगादड़
- D) साँप
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन बोने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है ?
- A) इथीलिन
- B) ऑक्सिन
- C) जिबरेलिन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ?
- A) पेचिस
- B) दम्मा
- C) कुष्ठ
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
- A) यूरिया
- B) एजोला
- C) खोई
- D) क्लास्ट्रीडियम
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ?
- A) साइक्रोज
- B) सुक्रोज
- C) कैरोटिन
- D) लैक्टोज
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सा रोग संक्रामक है ?
- A) गठिया
- B) डिप्थीरिया
- C) मधुमेह
- D) कैंसर
प्रश्न. निम्न में से कौन सा एक मानव निर्वित धान्य है ?
- A) ट्रिटिकम वुल्गेयर
- B) ट्रिटिकेल
- C) जिया मेज
- D) धान्य
प्रश्न. निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ?
- A) बकरी
- B) सूअर
- C) गाय
- D) भेड़
प्रश्न. नारियल का खाने योग्य भाग होता है ?
- A) भ्रूणपोष
- B) पूर्ण बीज
- C) बीजावरण
- D) फलभित्ति