Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 15
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?
- A) प्रोटीन
- B) वसा
- C) कार्बोहाइड्रेट
- D) सेल्यूलोज
प्रश्न. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?
- A) घोंघा
- B) केकड़ा
- C) गैंबुसिया
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. टिड्डी क्या होती है ?
- A) पक्षी
- B) कीड़ा
- C) रसायन
- D) रोग
प्रश्न. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ?
- A) सर्पिल
- B) गोल
- C) छड़ रूपी
- D) कौमा रूपी
प्रश्न. जीन्स बने होते हैं ?
- A) rna के
- B) प्रोटीनों के
- C) dna के
- D) dna तथा rna के
प्रश्न. जपानी एनसेफलाइटिस का कारक होता है ?
- A) जीवाणु
- B) विषाणु
- C) फफूंद
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चावल का दाना क्या है ?
- A) एक बीज
- B) एकबीजीय फल
- C) फल
- D) ये सभी
प्रश्न. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ?
- A) ऑक्सीटोसीन
- B) इन्सुलिन
- C) सामेटोट्रोपीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ?
- A) जीवाणु
- B) माइकोप्लाज्मा
- C) विषाणु
- D) शैवाल
प्रश्न. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?
- A) प्रोटीन
- B) कार्बोहाइड्रेट
- C) dna
- D) rna
प्रश्न. केंचुए में कितनी आँखे होती है ?
- A) एक
- B) दो
- C) बहुत
- D) कोई नेत्र नहीं
प्रश्न. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को आनुवांशिकी कहा गया ?
- A) कॉरेंस
- B) वाटसन
- C) मुलर
- D) मेंडल
प्रश्न. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ?
- A) बादाम
- B) साइकस
- C) मूंगफली
- D) ईख
प्रश्न. ऑक्सीजन है ?
- A) वसा
- B) कार्बोहाइड्रेट
- C) एन्जाइम
- D) हार्मोन
प्रश्न. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
- A) घासों का
- B) फलों का
- C) फसलों का
- D) तेल बीजों का
प्रश्न. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
- A) हाइपोटेंशन
- B) पक्षाघात
- C) हाइपरटेंशन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
- A) आम
- B) मेन्जीफेरा इण्डिका
- C) डोकस कैरोटा
- D) ये सभी
प्रश्न. अमरत्व का गुण पाया जाता है ?
- A) स्पंज
- B) ऑरीलिया
- C) हाइड्रा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
- A) भालू से
- B) बिल्ली से
- C) मनुष्य से
- D) बन्दर से
प्रश्न. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है ?
- A) पोटैशियम
- B) क्लोरीन
- C) ब्रोमीन
- D) इनमें से कोई नहीं