Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 17
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. मनुष्य के शरीर को सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है ?
- A) अंगुली
- B) पाँव
- C) जबड़ा
- D) कलाई
प्रश्न. मधुमक्खियों का पालना कहलाता है ?
- A) सेरीकल्चर
- B) पीसीकल्चर
- C) हॉर्टीकल्चर
- D) एपीकल्चर
प्रश्न. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल निम्नलिखित में से क्या है ?
- A) चमगादड़
- B) गिद्ध
- C) बलाक
- D) चील
प्रश्न. बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ?
- A) पिता का
- B) माता का
- C) माता व पिता व दोनों का
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रोटीन जो कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है किसके द्वारा संश्लेषित होती है ?
- A) अंत प्रद्रव्यी जालिका
- B) द्वारा गोल्जिकाय द्वारा
- C) मुक्त राइबोसोम्स द्वारा
- D) बंधित राइबोसोम्स द्वारा
प्रश्न. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है ?
- A) सूर्य का प्रकाश
- B) क्लोरोफिल
- C) कार्बन डाइऑक्साइड
- D) ये सभी
प्रश्न. पोधें में गैसों के आदान प्रदान के लिए रहते हैं ?
- A) जड़
- B) रंध्र
- C) टहनी
- D) तना
प्रश्न. पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं ?
- A) वैसेक्टोमी
- B) साइकेडेमी
- C) न्यूरेटोमी
- D) ट्यूबेक्टोमी
प्रश्न. पारिस्थितिक निके की संकल्पना को प्रतिपादित किया था ?
- A) सी सी पार्क ने
- B) ग्रीनेल्स ने
- C) डार्विन ने
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ?
- A) क्लोरोप्लास्ट
- B) टोनोप्लास्ट
- C) क्रोमोप्लास्ट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ?
- A) जीवाणु
- B) विषाणु
- C) शैवाल
- D) कवक
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी व्याधि आनुवंशिक है ?
- A) हीमोफीलिया
- B) पेचिस
- C) कैंसर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?
- A) दल्तवल्क
- B) नख
- C) दन्तधातु
- D) अस्थि
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?
- A) पेचिस
- B) हैजा
- C) चेचक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्त्रोत पाया जाता है ?
- A) मटर
- B) सोयाबीन
- C) उड़द
- D) चना
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ?
- A) डायटम
- B) साइनोजीवाणु
- C) प्रोटोजोआ
- D) लाइकन
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सा रोग रक्ताधान द्वारा नहीं फैलता है ?
- A) हेपेटाइटिस
- B) टायफाइड
- C) मलेरिया
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में से कौन सा एक कूट फल होते हैं ?
- A) आम
- B) काजू
- C) सेब
- D) सुपारी
प्रश्न. निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि नहीं होती है ?
- A) मनुष्य
- B) बैल
- C) कुत्ता
- D) घड़ियाल
प्रश्न. नाभि रज्जु है ?
- A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
- B) भ्रूणीय ऊतक
- C) रेशेदार ऊतक
- D) इनमें से कोई नहीं