Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 18
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है ?
- A) पुष्प
- B) जड़
- C) छाल
- D) पत्तियाँ
प्रश्न. तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है ?
- A) मोलस्का
- B) इकाइनोडर्मेटा
- C) आर्थोपोडा
- D) मत्स्य
प्रश्न. टिक्का रोग किसमें होता है ?
- A) ज्वार
- B) गन्ना
- C) चावल
- D) मूंगफली
प्रश्न. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
- A) रॉबर्ट कोच
- B) लुई पश्चाार
- C) ल्यूवेनहॉक
- D) रॉबर्ट हुक
प्रश्न. जीन है ?
- A) rna का एक भाग
- B) dna का एक भाग
- C) क्रोमोसोम का एक भाग
- D) यकृत का एक भाग
प्रश्न. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?
- A) विषाणु
- B) जीवाणु
- C) हरे शैवाल
- D) कवक
प्रश्न. गाजर है एक ?
- A) पुष्प
- B) तना
- C) जड़
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?
- A) पाइरुविक अम्ल
- B) फ्यूमेरिक अम्ल
- C) लैक्टिक अम्ल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?
- A) राइबोसोम
- B) माइटोकॉण्ड्रिया
- C) केन्द्रक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- A) परासरण
- B) सक्रिय परिवहन
- C) विसरण
- D) डायलिसिस
प्रश्न. किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ?
- A) वाटसन
- B) मूलर
- C) मेंडल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है ?
- A) गाजर
- B) आलू
- C) मूंगफली
- D) ये सभी
प्रश्न. ऑक्टोपस है एक ?
- A) संधिपाद
- B) मृदुकवची
- C) हेमीकॉर्डा
- D) शूलचर्मी
प्रश्न. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
- A) 90 60
- B) 120 80
- C) 200 130
- D) 140 160
प्रश्न. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में Rbc ?
- A) का आकर बढ़ेगा
- B) की संख्या घटेगी
- C) का आकर घटेगा
- D) की संख्या बढ़ेगी
प्रश्न. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ?
- A) क्रोमोसोम
- B) राइबोसोम
- C) आर एन ए
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?
- A) फेफड़े
- B) यकृत
- C) हृदय
- D) वृक्क
प्रश्न. H I V द्वारा होने वाला रोग है ?
- A) कैंसर
- B) क्षय रोग
- C) आतशक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था ?
- A) डॉ लुई पाश्चर
- B) डॉ विलियम हार्वे
- C) डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?
- A) अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए
- B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
- C) उपरोक्त दोनों विधियों का साथ साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
- D) उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है