Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 19
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
- A) घटता है
- B) पहले जैसा रहता है
- C) बढ़ता है
- D) पहले घटता फिर बढ़ता है
प्रश्न. सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है ?
- A) 82
- B) 92
- C) 72
- D) 90
प्रश्न. समुद्री सर्प को कहा जाता है ?
- A) कटल फिश
- B) सिल्वर फिश
- C) डेविल फिश
- D) हाइड्रो फिश
प्रश्न. सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?
- A) केला
- B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ
- C) दूध
- D) सेब
प्रश्न. श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है ?
- A) हरित लवकों में
- B) राइबोसोम में
- C) लाइसोसोम में
- D) माइटोकॉण्ड्रिया में
प्रश्न. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?
- A) जाँघ में
- B) गर्दन में
- C) भुजा में
- D) जबड़े में
प्रश्न. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है ?
- A) सन्तरा
- B) नींबू
- C) नारंगी
- D) आंवला
प्रश्न. वाष्पोत्सर्जन होता है ?
- A) जड़ों से
- B) सभी वायवीय भागों से
- C) तनों से
- D) पत्तियों से
प्रश्न. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है ?
- A) कुल
- B) स्पीसीज
- C) वर्ग
- D) ये सभी
प्रश्न. लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?
- A) इरिथ्रोसाइट्स
- B) इयोसिनोफिल्स
- C) ल्यूकोसाइट्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रक्त समूह के खोजकर्ता हैं ?
- A) लैंडस्टीनर
- B) ल्यूवेनहॉक
- C) विएनर
- D) लिवाइन
प्रश्न. रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
- A) फेफड़ों में
- B) हृदय में
- C) यकृत में
- D) वृक्कों में
प्रश्न. मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ?
- A) अवस्तम्भ मूल
- B) तन्तुमय मूल
- C) अपस्थानिक मूल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव शरीर में शंक्रमण को रोकने में मदद करता है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन b1
- C) विटामिन c
- D) विटामिन d
प्रश्न. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- A) हीमोलेसिस
- B) पैरालेसिस
- C) डायलेसिस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ?
- A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
- B) अस्थि कोशिकाएँ
- C) यकृत कोशिकाएँ
- D) पेशी कोशिकाएँ
प्रश्न. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है ?
- A) डर्मेटोलॉजी
- B) बायोकेमिस्ट्री
- C) फीजियोलॉजी
- D) एनाटॉमी
प्रश्न. मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ?
- A) मॉयोलॉजी में
- B) मैस्ट्रोलॉजी में
- C) माइकोलॉजी में
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती है ?
- A) 212
- B) 206
- C) 202
- D) 200
प्रश्न. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारने कहलाता है ?
- A) यूथेनिक्स
- B) जीवाश्म विज्ञान
- C) यूजेनिक्स
- D) इनमें से कोई नहीं