Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 2
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?
- A) 12
- B) 13
- C) 31
- D) 35
प्रश्न. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
- A) 1 सेकण्ड
- B) 2 सेकण्ड
- C) 0 8 सेकण्ड
- D) 1 5 सेकण्ड
प्रश्न. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?
- A) 4
- B) 12
- C) 20
- D) 28
प्रश्न. मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ?
- A) पौधे
- B) केंचुआ
- C) स्तनधारी
- D) तिलचट्टे
प्रश्न. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ?
- A) कवक
- B) शैवाल
- C) टेरिडोफाइट्स
- D) ब्रायोफाइट्स
प्रश्न. फूलगोभी के पौधे का कौन सा भाग खाया जाता है ?
- A) पुष्पक्रम
- B) पत्तियाँ
- C) जड़
- D) a एवं b
प्रश्न. प्रथम परखनली शिशु का नाम था ?
- A) आस्था
- B) लुईस
- C) डॉली
- D) इन्दिरा
प्रश्न. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है ?
- A) 5
- B) 11
- C) 15
- D) 16
प्रश्न. पेड़ में निम्लिखित में से कौन सा हमेशा रहता है ?
- A) पत्ती
- B) जड़
- C) कलिका
- D) टहनियाँ
प्रश्न. पित्त जमा होता है ?
- A) ग्रहणी में
- B) पित्ताशय में
- C) प्लीहा में
- D) यकृत में
प्रश्न. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
- A) वसा
- B) एमीनो अम्ल
- C) शर्करा
- D) ग्लूकोज
प्रश्न. नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ?
- A) यकृत
- B) अमाशय
- C) वृक्क
- D) हृदय
प्रश्न. निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है ?
- A) खनिज लवण
- B) कार्बोहाइड्रेट
- C) प्रोटीन
- D) विटामिन
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?
- A) लैक्रिमल
- B) अग्न्याशय
- C) अवटु
- D) पीयूष
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा एक कपि नहीं है ?
- A) गिबन
- B) ऑरेंग उटैन
- C) लंगूर
- D) गोरिल्ला
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ?
- A) मूली
- B) सेम
- C) शैवाल
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ?
- A) अधिवृक्क ग्रन्थि
- B) अवटु ग्रन्थि
- C) अग्न्याशय ग्रन्थि
- D) यकृत
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है ?
- A) मगर
- B) मानव
- C) मत्स्य
- D) साँप
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?
- A) एकिड्ना
- B) व्हेल
- C) सेही
- D) कंगारू
प्रश्न. निम्न में से कौन एक मीन है ?
- A) क्रे फिश
- B) सिल्वर फिश
- C) फ्लाइंग फिश
- D) कटल फिश