Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 20
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. मटर पौधा क्या है ?
- A) पुष्प
- B) शाक
- C) झाड़ी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भारत की सबसे बड़ी मछली है ?
- A) व्हेल शार्क
- B) हिलसा
- C) स्टोन फिश
- D) मार्लिन
प्रश्न. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?
- A) पिता से
- B) माता से
- C) माता पिता दोनों के
- D) किसी के द्वारा नहीं
प्रश्न. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?
- A) मुख गुहा
- B) ग्रास नली
- C) उदर
- D) छोटी आँत
प्रश्न. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?
- A) केबल रात में
- B) केबल दिन में
- C) दिन और रात में
- D) दिन में अथवा रात में
प्रश्न. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
- A) अवशोषण
- B) वाष्पोत्सजर्न
- C) उत्सर्जन
- D) प्रकाश संश्लेषण
प्रश्न. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं ?
- A) यकृत
- B) गर्भाशय
- C) गुर्दे
- D) मस्तिष्क
प्रश्न. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ?
- A) फ्लोएम
- B) कार्टेक्स
- C) जाइलम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है ?
- A) mg
- B) mo
- C) ca
- D) ये सभी
प्रश्न. निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन सा हार्मोन तैयार करता है ?
- A) ऑक्सीटोसिन
- B) प्रोलैक्टिन
- C) एस्ट्रोजिन
- D) इनमें से कोई न
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी मानव हार्मोन में आयोडीन मिश्रित होता है ?
- A) ऑक्सीटोसीन
- B) थाइरॉक्सिन
- C) प्रोजेस्टीओरेन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है ?
- A) विटामिन
- B) जल
- C) प्रोटीन
- D) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?
- A) टीबिया
- B) फिबुला
- C) फीमर
- D) ह्यूमरस
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं होते हैं ?
- A) विषाणु
- B) जीवाणु
- C) शैवाल
- D) लाइकेन
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन b
- C) विटामिन c
- D) विटामिन d
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है ?
- A) प्लेग
- B) टायफाइड
- C) हैजा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ?
- A) शैवाल
- B) विषाणु
- C) कवक
- D) प्रोटोजोआ
प्रश्न. निम्न में से किस एक की खेती पौधे का प्रतिरोपण करके की जाती है ?
- A) सोयाबीन
- B) सोरघम
- C) प्याज
- D) मक्का
प्रश्न. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
- A) धमनी से
- B) तंत्रिका से
- C) त्वचा से
- D) शिरा से
प्रश्न. दाँतों में निम्नलिखित में से क्या होता है ?
- A) कैल्सियम
- B) खनिज
- C) कार्बोहाइड्रेट
- D) ग्लूकोज