Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 21
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है ?
- A) देवदार से
- B) चीड़ से
- C) माइकम से
- D) नेटम से
प्रश्न. टाइफाइड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
- A) आंत
- B) आमाशय
- C) मस्तिष्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
- A) डी डी पन्त
- B) जोहान्सन
- C) मेण्डल
- D) डार्विन
प्रश्न. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है ?
- A) जियोग्राफी
- B) कार्टोग्राफी
- C) डेमोग्राफी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है ?
- A) साइनेन्सिस
- B) थिया साइनेन्सिस
- C) साइनेन्सिस थिया
- D) ये सभी
प्रश्न. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन b
- C) विटामिन c
- D) विटामिन d
प्रश्न. कौन सा हार्मोन लड़ो उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
- A) इन्सुलिन
- B) एड्रिनेलिन
- C) आक्सिटोसिन
- D) एस्ट्रोजेन
प्रश्न. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?
- A) केन्द्रिका द्वारा
- B) केन्द्रक द्वारा
- C) जीवद्रव्य द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?
- A) हैजा
- B) पेचिस
- C) मम्स
- D) हाइड्रोफोबिया
प्रश्न. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ?
- A) कोशिका भित्ति
- B) कोशिका कला
- C) केन्द्रक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?
- A) ऑक्सिन
- B) एबसिसिक एसिड
- C) साइटोकाइनिन
- D) जिबरेलिन
प्रश्न. ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
- A) पोषक पदार्थों की कमी के
- B) संक्रमण के
- C) विपत्ति के
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक सत्य फल परिवर्धित होता है ?
- A) पुष्पासन से
- B) दलों से
- C) अण्डाशय से
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इन्सुलिन है एक प्रकार का ?
- A) नमक
- B) विटामिन
- C) एन्जाइम
- D) हार्मोन
प्रश्न. आनुवंशिकी इकाईयाँ है ?
- A) क्रोमोसोम
- B) लाइसोसोम
- C) जीन
- D) राइबोसोम
प्रश्न. अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है ?
- A) फ्यूमेरिक अम्ल
- B) पाइरुविक अम्ल
- C) जल
- D) लैक्टिक अम्ल
प्रश्न. Eeg से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है वह है ?
- A) मस्तिष्क
- B) कान
- C) यकृत
- D) हृदय
प्रश्न. हीमोग्लोबिन में होता है ?
- A) लोहा
- B) ताँबा
- C) जस्ता
- D) मैंगनीज
प्रश्न. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में Co2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
- A) 4 प्रतिशत
- B) 8 प्रतिशत
- C) 12 प्रतिशत
- D) 16 प्रतिशत
प्रश्न. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
- A) ब्राउन
- B) रॉबर्ट हुक
- C) फ्लेमिंग
- D) इनमें से कोई नहीं