Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 22
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. सामान्य मानव शरीर का दाबक्रम होता है ?
- A) 120 80 mmhg
- B) 100 90 mmhg
- C) 80 110 mmhg
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. समजात अंग होते हैं ?
- A) रचना में समान
- B) रचना और कार्य दोनों में समान
- C) रचना में असमान
- D) कार्य में समान
प्रश्न. सन साइन विटामिन है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन e
- C) विटामिन k
- D) विटामिन d
प्रश्न. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
- A) विघटन
- B) दहन
- C) परिवर्तन
- D) संश्लेषण
प्रश्न. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
- A) लार ग्रंथि
- B) थायरॉइड
- C) यकृत
- D) आमाशय
प्रश्न. विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है ?
- A) फन्क
- B) लेनेक
- C) पाश्चर
- D) मेण्डल
प्रश्न. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है ?
- A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
- B) अलास्का के ऊपर
- C) अंटाकर्टिका के ऊपर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वनस्पति विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
- A) थियोफ्रेस्ट्स
- B) डार्विन
- C) पुरकिन्जे
- D) अरस्तू
प्रश्न. लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होते हैं ?
- A) तिल्ली
- B) अस्थि मज्जा
- C) यकृत
- D) वृक्क
प्रश्न. रक्त समूह का आविष्कारक है ?
- A) लैण्डस्टीनर
- B) लुई पाश्चर
- C) रॉबर्ट कोच
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
- A) हृदय
- B) यकृत
- C) किडनी
- D) फेफड़ा
प्रश्न. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?
- A) प्रोटीन
- B) विटामिन
- C) स्टार्च
- D) वसा
प्रश्न. मानव शरीर में वसा जमा होती है ?
- A) यकृत में
- B) त्वचा में
- C) वसा ऊतक में
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है ?
- A) ग्लाइकोजेन
- B) शुगर
- C) स्टार्च
- D) ग्लूकोज
प्रश्न. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है ?
- A) हृदय
- B) यकृत
- C) मस्तिष्क
- D) चमड़ा
प्रश्न. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?
- A) ट्रिप्सिन
- B) पेप्सिन
- C) टॉयलिन
- D) गैस्ट्रीन
प्रश्न. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?
- A) मस्तिष्क गोलार्द्ध में
- B) हाइपोथैलेमस में
- C) अनुमस्तिष्क में
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
- A) सेरीब्रम
- B) थायरायड
- C) सेरिबेलम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मनुष्य के रक्त में कौन सा समूह सर्वदाता है ?
- A) a
- B) b
- C) ab
- D) o
प्रश्न. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ?
- A) लैपीडेटेरियोलॉजी
- B) सिक्रोटोलॉजी
- C) इक्थियोलॉजी
- D) इनमें से कोई नहीं