Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 23
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. भारत की प्रमुख धान्य फसल है ?
- A) गेहूँ
- B) मक्का
- C) चावल
- D) ज्वार
प्रश्न. फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण कहलाता है ?
- A) पेरीकार्डियम
- B) सीरोसा
- C) पेरीटोरियम
- D) प्लूरा
प्रश्न. प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन सा विटामिन उतपन्न होता है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन b
- C) विटामिन c
- D) विटामिन d
प्रश्न. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ?
- A) जड़
- B) पुष्प
- C) तना
- D) फल
प्रश्न. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
- A) फेफड़ा
- B) हृदय
- C) गुर्दा
- D) दिमाग
प्रश्न. पीत ज्वर संचारित किया जाता है ?
- A) एनोफेलिज द्वारा
- B) मक्खी द्वारा
- C) एइडीज द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्धारा होता है ?
- A) फ्लोएम
- B) जाइलम
- C) कार्टेक्स
- D) पिथ
प्रश्न. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन सा अंग चूषण करता है ?
- A) अग्न्याशय
- B) यकृत
- C) अमाशय
- D) वृक्क
प्रश्न. निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?
- A) गर्माशय में
- B) अंडग्रंथी में
- C) अण्डवाहिनी में
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी मद विटामिन है ?
- A) केरोटिन
- B) इन्सुलिन
- C) रिबोफ्लेविन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग Dna रखता है ?
- A) गॉल्जीकाय
- B) माइटोकॉण्ड्रिया
- C) लाइसोसोम
- D) सेन्ट्रिओल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?
- A) खटमल
- B) मच्छड़
- C) घरेलू मक्खी
- D) मकड़ी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है ?
- A) विटामिन
- B) प्रोटीन
- C) कार्बोहाइड्रेट
- D) वसा
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है ?
- A) आयोडीन
- B) ब्रोमीन
- C) फ्लुओरीन
- D) क्लोरीन
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सा एक जड़ नहीं है ?
- A) शकरकन्द
- B) मूली
- C) आलू
- D) गाजर
प्रश्न. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ?
- A) मधुमक्खी
- B) रेशम कीट
- C) फीता कृमि
- D) केंचुआ
प्रश्न. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है ?
- A) चेचक
- B) तपेदिक
- C) मम्प्स
- D) पीलिया
प्रश्न. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है ?
- A) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
- B) शलकन्द द्वारा
- C) धनकंद द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दाँत का शिखर किसका बना होता है ?
- A) उपास्थि
- B) काइटिन
- C) एनामिल
- D) डेन्टीन
प्रश्न. तम्बाकू की पत्तियों में होता है ?
- A) निकोटिन
- B) कौल्वीसिन
- C) एस्पीरिन
- D) इनमें से कोई नहीं