Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 24
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ?
- A) वाईब्रियो
- B) गोलाणु
- C) दण्डाणु
- D) स्पाइरिला
प्रश्न. जीव विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
- A) लैमार्क
- B) डार्विन
- C) अरस्तू
- D) ट्रेविरेनस
प्रश्न. जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं ?
- A) हेल्डन
- B) जोहान्सन
- C) गाल्टन
- D) मेण्डल
प्रश्न. जड़े विकसित होती हैं ?
- A) तने से
- B) पत्ती से
- C) प्रांकुर से
- D) मूलांकुर से
प्रश्न. चप्पल की आकृति का जन्तु है ?
- A) पैरामीशियम
- B) जियार्डिया
- C) ट्रिपैनोसोमा
- D) अमीबा
प्रश्न. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
- A) एक्स किरणों
- B) अल्ट्रावायलेट किरणें
- C) गामा किरणों
- D) अल्ट्रासाउण्ड
प्रश्न. कौन सा प्राणी सापों से लड़ता है ?
- A) नेवला
- B) गीदड़
- C) बाघ
- D) बन्दर
प्रश्न. कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है ?
- A) गॉल्जीकाय
- B) माइटोकॉण्ड्रिया
- C) सेन्ट्रिओल
- D) लाइसोसोम
प्रश्न. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है ?
- A) 1
- B) 2
- C) 3
- D) 4
प्रश्न. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ?
- A) आडोगोनियम्
- B) यूलोथ्रिक्स
- C) एक्टोकार्पस
- D) लैमिनेरिया
प्रश्न. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो होता है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) कैल्सियम
- C) आयोडीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एपिफाइट्स बहुत अधिक विकसित होती ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पौधे पर निर्भर करते है ?
- A) भोजन हेतु
- B) जल हेतु
- C) छाया हेतु
- D) यांत्रिक मदद हेतु
प्रश्न. एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे उसके ?
- A) पुत्रों में
- B) पुत्रियों के पुत्रों में
- C) पुत्रों के पुत्रों में
- D) पुत्रियों में
प्रश्न. इनमें से वसा कौन विलेय नहीं होता है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन b
- C) विटामिन k
- D) विटामिन d
प्रश्न. आधुनिक एन्टीसेफ्टिक सर्जरी का जनक कौन है ?
- A) लिस्टर
- B) हार्वे
- C) पाश्चर
- D) जेनर
प्रश्न. अनिषेकजनन प्रायः किसमे दिखायी देता है ?
- A) लीची में
- B) अंगूर में
- C) सभी तरह के फलों में
- D) आम में
प्रश्न. Eeg का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?
- A) फेफड़ा
- B) हृदय
- C) मस्तिष्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
- A) पट्टिकाणु
- B) जीवद्रव्य
- C) rbc
- D) wbc
प्रश्न. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
- A) 50 बार
- B) 72 बार
- C) 80 बार
- D) 95 बार
प्रश्न. सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?
- A) यकृत
- B) नाड़ी
- C) हृदय
- D) मस्तिष्क