Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 28
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. सागरीय खर पतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
- A) क्लोरीन
- B) आयोडीन
- C) ब्रोमीन
- D) फ्लुओरीन
प्रश्न. सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है ?
- A) वन
- B) घास का मैदान
- C) रेगिस्तान
- D) समुद्र
प्रश्न. संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन सा है ?
- A) रेफ्लेसिया
- B) कैक्टस
- C) कमल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शीत रक्तीय प्राणी है ?
- A) मछली
- B) छिपकली
- C) मेढक
- D) ये सभी
प्रश्न. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
- A) स्पाइनल कार्ड
- B) सेरिबेलम
- C) हाइपोथैलेमस
- D) पिट्यूटरी
प्रश्न. विटामिन D के सर्जन में निम्न में से कौन पाया जाता है ?
- A) फोलिक अम्ल
- B) कैल्सिफेरॉल
- C) रेटिनॉल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?
- A) अपरदन
- B) लवनभवन
- C) कैल्सीभवन
- D) जीवाश्मभवन
प्रश्न. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है कहलाती है ?
- A) एग्रेस्टोलॉजी
- B) माइकोलॉजी
- C) फिनोलॉजी
- D) पोमोलॉजी
प्रश्न. लड़का पैदा होगा जब ?
- A) बच्चे में xxyy गुणसूत्र हों
- B) बच्चे में xx गुणसूत्र हों
- C) बच्चे में xy गुणसूत्र हों
- D) बच्चे में yy गुणसूत्र हों
प्रश्न. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
- A) प्लाज्मा
- B) rbc
- C) wbc
- D) हीमोग्लोबिन
प्रश्न. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्त दाब ?
- A) बढ़ेगा
- B) घटेगा
- C) उतना ही रहेगा
- D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा
प्रश्न. मीनामाता रोग का कारण है ?
- A) जस्ता
- B) सीसा
- C) कैडमियम
- D) पारा
प्रश्न. मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?
- A) प्लीहा
- B) हृदय
- C) यकृत
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है ?
- A) कान
- B) आँख
- C) वृक्क
- D) नाक
प्रश्न. मानव रक्त का Ph मान होता है ?
- A) 8 1
- B) 8 3
- C) 7 4
- D) 9 1
प्रश्न. मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?
- A) 1
- B) 2
- C) 3
- D) 4
प्रश्न. मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ?
- A) दूध
- B) मछली
- C) पालक
- D) पनीर
प्रश्न. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
- A) ऑप्टिक पालि
- B) ध्राणेंद्रिय पालि
- C) सेरीब्रम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?
- A) मस्तिष्कांका
- B) मध्य मस्तिष्क
- C) प्रमस्तिष्क
- D) अनुमस्तिष्क
प्रश्न. मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
- A) विटामिन a
- B) विटामिन e
- C) विटामिन c
- D) विटामिन d