Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 3
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. निम्न मे से कौन सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है ?
- A) कार्बनिक कृषि
- B) किस्मों का उत्पादन
- C) स्थानान्तरित कृषि
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ?
- A) डार्विन
- B) थियोफ्रेस्ट्स
- C) लीनियस
- D) हिप्पोक्रेटस
प्रश्न. थायमिन क्या है ?
- A) विटामिन a1
- B) विटामिन b1
- C) विटामिन b2
- D) विटामिन c
प्रश्न. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?
- A) मत्स्य में
- B) स्तनी में
- C) सरीसृप में
- D) उभयचर में
प्रश्न. जेली फिश के नाम से जाना जाता है ?
- A) हाइड्रा
- B) ऑबिलिया
- C) ऑरीलिया
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जीवन की उत्पत्ति हुई ?
- A) पहाड़ों पर
- B) वायु में
- C) जल में
- D) भूमि पर
प्रश्न. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?
- A) रोसेल
- B) इन्डोकार्पन
- C) परमेलिया
- D) ये सभी
प्रश्न. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
- A) हेलियोफाइट्स
- B) थीयोफाइट्स
- C) सियोकाइट्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
- A) परजीवी
- B) स्वपोषी
- C) मृतजीवी
- D) परासरणी
प्रश्न. खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
- A) धान
- B) गन्ना
- C) ज्वार
- D) मूंगफली
प्रश्न. कौन एक जीवित जीवश्म कहलाता है ?
- A) जिन्कगो
- B) साइक्स
- C) पाइनस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. केसीन दुग्ध होता है ?
- A) शर्करा
- B) प्रोटीन
- C) वसा
- D) ये सभी
प्रश्न. किसी प्राणी के शरीर के समस्त भार का अधिकांश भाग होता है ?
- A) रुधिर
- B) ऊतक
- C) अस्थि
- D) जल
प्रश्न. किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?
- A) a
- B) ab
- C) b
- D) o
प्रश्न. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
- A) किण्वन
- B) विसरण
- C) दहन
- D) प्रकाशसंश्लेषण
प्रश्न. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है ?
- A) प्रोटीन
- B) कार्बोहाइड्रेट
- C) ग्लूकोज
- D) विटामिन
प्रश्न. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है ?
- A) वसामय ऊतक का
- B) कंकालीय ऊतक का
- C) उपस्थि ऊतक का
- D) पेशीय ऊतक का
प्रश्न. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है जिसे कहा जाता है ?
- A) शलकन्द
- B) शकरकन्द
- C) धनकन्द
- D) कन्द
प्रश्न. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तगर्त किया जाता है ?
- A) ओरोलॉजी
- B) सेरेमोलॉजी
- C) ऑस्टियोलॉजी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अदरक क्या है ?
- A) राइजोम
- B) बल्ब
- C) जड़
- D) इनमें से कोई नहीं