Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 4
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
- A) भालू से
- B) बिल्ली से
- C) मनुष्य से
- D) बन्दर से
प्रश्न. हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?
- A) ड्रेको
- B) मैमथ
- C) डायनोसॉर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है ?
- A) वैसेक्टोमी
- B) साइकेडेमी
- C) ट्यूबेक्टोमी
- D) न्यूरेटोमी
प्रश्न. सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है ?
- A) कैल्सियम
- B) फॉस्फोरस
- C) नाइट्रोजन
- D) सिलिकॉन
प्रश्न. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?
- A) इवानोवस्की
- B) एडवर्ड जेनर
- C) लीनियस
- D) स्मिथ
प्रश्न. सबसे विषैला सर्प है ?
- A) मूष सर्प
- B) वृक्षीय सर्प
- C) करैत
- D) पायथन
प्रश्न. संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है ?
- A) घास स्थल
- B) सागर
- C) वन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शहद में मुख्यतः क्या होते हैं ?
- A) प्रोटीन
- B) वसा
- C) विटामिन
- D) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है ?
- A) समुद्र तल में वृद्धि
- B) तट रेखा में परिवर्तन
- C) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन सा अंग का अध्ययन किया जाता है ?
- A) सीना
- B) निपुल्स
- C) आँखों
- D) स्नायु तंत्र
प्रश्न. वह यंत्र जिसके द्धारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है ?
- A) पोटोमीटर
- B) ऑटोमीटर
- C) आक्जेनोमीटर
- D) रेस्पिरोमीटर
प्रश्न. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा क्या है ?
- A) आनुवंशिकी
- B) शारीरिकी
- C) कोशिका विज्ञान
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रेशम पालन कहलाता है ?
- A) एपीकल्चर
- B) पीसीकल्चर
- C) सेरीकल्चर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
- A) कैल्सियम
- B) सोडियम
- C) लोहा
- D) जिंक
प्रश्न. मैमथ पूर्वज हैं ?
- A) कुत्ते का
- B) हाथी का
- C) ऊँट का
- D) घोड़े का
प्रश्न. मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ?
- A) रोसेल
- B) लेकोनेरा
- C) इन्डोकार्पन
- D) परमेलिया
प्रश्न. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है ?
- A) रक्त में
- B) मूत्र में
- C) वृक्क में
- D) हृदय में
प्रश्न. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?
- A) मेरुदण्ड
- B) भुजा
- C) रिब केज
- D) जाँघ
प्रश्न. मानव मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?
- A) यूरोक्रोम
- B) बाइल
- C) कोलेस्ट्राल
- D) रुधिर
प्रश्न. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ?
- A) एशररीशिया कोलाई
- B) कोरीनो बैक्टीरियम
- C) वाइब्रियो कौलेरी
- D) इनमें से कोई नहीं