Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 5
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
- A) फेफड़ा
- B) नाक
- C) ट्रैकिया
- D) क्लोम
प्रश्न. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन सा होता है ?
- A) यूरिया
- B) अमोनिया
- C) अमोनिया नाइट्रेट
- D) यूरिक अम्ल
प्रश्न. मनुष्य के आँसू में कौन सा एन्जाइम होता है जिसमे जीवाणु मर जाते हैं ?
- A) यूरिऐज
- B) टायलिन
- C) लाइसोजाइम
- D) एमाइलेज
प्रश्न. भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
- A) गर्भाशय
- B) अण्डाशय
- C) अपरापोषिका
- D) बीजाण्डसन
प्रश्न. बीज किससे विकसित होता है ?
- A) अण्डाशयों से
- B) बीजाण्डों से
- C) परागकोषों से
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. फिरोमोन्स पाए जाते हैं ?
- A) कीटों में
- B) चमगादड़ में
- C) पक्षियों में
- D) साँपों में
प्रश्न. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?
- A) अनुमष्तिष्क में
- B) कशेरुक रज्जू में
- C) तंत्रिका कोशिका में
- D) प्रमस्तिष्क में
प्रश्न. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) सोडियम
- C) कैल्सियम
- D) फॉस्फोरस
प्रश्न. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?
- A) पानी
- B) हवा
- C) खनिज
- D) एन्जाइम
प्रश्न. पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
- A) बाघ
- B) मोर
- C) मनुष्य
- D) मेढक
प्रश्न. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
- A) अमीनो अम्ल
- B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- C) टैनिक अम्ल
- D) लैक्टिक अम्ल
प्रश्न. नेत्रदान में आँख का कौन सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?
- A) नेत्र लेंस
- B) सम्पूर्ण आँख
- C) रेटिना
- D) कॉर्निया
प्रश्न. निम्नलिखित में से विटामिन कौन सा है ?
- A) फोलिक अम्ल
- B) लाइनोलिक अम्ल
- C) साइट्रिक अम्ल
- D) ग्लूटामिक अम्ल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?
- A) अवटु
- B) अधिवृक्क
- C) परावटु
- D) जनन ग्रन्थि
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है ?
- A) तंत्रिकीय ऊतक
- B) एपिथीलियमी ऊतक
- C) पेशीय ऊतक
- D) संयोजी ऊतक
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ?
- A) एंग्लर
- B) लीनियस
- C) अरस्तू
- D) लैमार्क
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है ?
- A) बिम्बाणु
- B) लोहित कोशिकाएँ
- C) श्वेताणु
- D) लसीकाणु
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?
- A) पिक्रिक अम्ल
- B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- D) नाइट्रिक अम्ल
प्रश्न. निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है ?
- A) लोहा
- B) कैल्सियम
- C) आयोडीन
- D) जस्ता
प्रश्न. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ?
- A) पत्ती
- B) हरितलवक
- C) स्टोमाटा
- D) जड़