Biology Questions Quiz Answer In Hindi Section 9
Published: June 10, 2020
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
Biology Questions : (TheGk.In) आज आपके लिएलेकरआया है बायोलॉजी के लगभग ६०० प्रश्नों और साथ ही उनके उत्तर को जो आने वाले सभी तरह कि परीक्षायों में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
हमारा यह मानना है कि आप हमारे द्वरा लिखे गए इन प्रश्नों को पढेंगे और साथ ही अपने दोस्तों को हमारी इसलिंक को शेयर करेंगे |
Biology Questions Quiz Answer In Hindi
प्रश्न. निद्रा रोग पैदा करता है ?
- A) ट्राइकोमोनास
- B) ट्रिपैनोसोमा
- C) लिशमैनिया
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
- A) लैक्टोबैसिलस
- B) माइक्रोबैक्टीरियम
- C) खमीर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. त्वचा का रंग किसके कारण होता है ?
- A) हार्मोन्स
- B) मेलानिन
- C) एन्जाइम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
- A) पौधों के अध्ययन से
- B) पुष्पों के अध्ययन से
- C) झाड़ियों के अध्ययन से
- D) वृक्षों के अध्ययन से
प्रश्न. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है ?
- A) इम्यूनोलॉजी
- B) हीमोलॉजी
- C) पैथोलॉजी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जीवद्रव्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
- A) रदरफोर्ड
- B) हक्सले
- C) पुरकिंजे
- D) जॉन डाल्टन
प्रश्न. जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
- A) rbc
- B) wbc
- C) जीवद्रव्य
- D) पट्टिकाणु
प्रश्न. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?
- A) मिलस्टीन ने
- B) एडवर्ड जेनर ने
- C) लई पाश्चर ने
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ?
- A) पाचक रस उतपन्न करना
- B) स्रावी
- C) श्वसन
- D) ये सभी
प्रश्न. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ?
- A) परमेलिया
- B) सेक्सटिलिस
- C) सेक्सीकोल्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कोशिका व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
- A) हैदराबाद
- B) मुम्बई
- C) कोलकाता
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. केप्सूल का आवरण बना होता है ?
- A) स्टार्च का
- B) प्रोटीन का
- C) ग्लूकोज का
- D) सेल्युलोज का
प्रश्न. किसमें भरपूर लौह तत्व पाया जाता है ?
- A) दूध
- B) अण्डे
- C) नारंगी
- D) हरी सब्जियाँ
प्रश्न. किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?
- A) a
- B) b
- C) ab
- D) o
प्रश्न. कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
- A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
- B) लिपिड्स
- C) प्रोटीन
- D) सेल्युलोज
प्रश्न. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं ?
- A) लकवा
- B) ज्वर
- C) विषूचिका
- D) चेचक
प्रश्न. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है ?
- A) कैल्सियम
- B) मैग्नीशियम
- C) सिलिकॉन
- D) जिंक
प्रश्न. आलू का खाने योग्य भाग होता है ?
- A) जड़
- B) फल
- C) तना
- D) कलिका
प्रश्न. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
- A) कूटपाद
- B) कोशिका मुहँ
- C) सीलिया
- D) गुदाद्वार
प्रश्न. अगर अगर किससे प्राप्त होता है ?
- A) शैवाल
- B) जीवाणु
- C) मॉंस
- D) कवक