Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 1
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है ?
- A) सोडियम क्लोराइड
- B) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
- C) मैगनीज डाइऑक्साइड
- D) सल्फ्यूरिक एसिड
प्रश्न. कार्बन क्या है ?
- A) अधातु
- B) धातु
- C) उपधातु
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. β किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है ?
- A) ऋणात्मक
- B) धनात्मक
- C) शून्य आवेश
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?
- A) उदासीन
- B) रंगीन
- C) क्षारीय
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
- A) 1 08
- B) 2 01
- C) 1 02
- D) 8 01
प्रश्न. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- A) अभिप्रेरण
- B) ऑक्सीकरण
- C) अवकरण
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ?
- A) बोस
- B) रमन
- C) साहा
- D) चन्द्रशेखर
प्रश्न. कच्ची चीची को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?
- A) काष्ठ चारकोल
- B) एनीमल चारकोल
- C) चीनी का चारकोल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है ?
- A) कार्बोनिक अम्ल
- B) कार्बोमिक अम्ल
- C) सल्फ्यूरस अम्ल
- D) कार्बोलिक अम्ल
प्रश्न. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
- A) प्रतिफल
- B) अवकारक
- C) अभिकारक
- D) ऑक्सीकारक
प्रश्न. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
- A) 10
- B) 8
- C) 6
- D) 20
प्रश्न. कौन सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
- A) कैल्सियम
- B) निकेल
- C) मैग्नीशियम
- D) पोटाशियम
प्रश्न. गामा किरणों की खोज किसने की थी ?
- A) रदरफोर्ड
- B) फैराडे
- C) चैडविक
- D) पॉल विलार्ड
प्रश्न. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
- A) नियॉन
- B) फ्रिऑन
- C) नाइट्रोजन
- D) अमोनिया
प्रश्न. जल में विलेय है ?
- A) इथाइल एल्कोहॉल
- B) क्लोरोफॉर्म
- C) कार्बन डाइऑक्साइड
- D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
प्रश्न. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) नाइट्रस ऑक्साइड
- C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ?
- A) बॉयल नियम
- B) चार्ल्स नियम
- C) अवोगाद्रो नियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?
- A) द्रव
- B) ठोस
- C) मिश्रण
- D) गैस
प्रश्न. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?
- A) गामा किरणों की
- B) बीटा किरणों की
- C) अल्फा किरणों की
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
- A) हीरा
- B) फुलेरिन
- C) ग्रेफाइट
- D) सभी