Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 10
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- A) अपचयन अभिक्रिया
- B) अवक्षेपण अभिक्रिया
- C) उपचयन अभिक्रिया
- D) संयोजन अभिक्रिया
प्रश्न. साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?
- A) कठोर जल में
- B) मृदु जल में
- C) दोनों प्रकार के जल में
- D) सभी कथन सत्य है
प्रश्न. सूर्य में होता है ?
- A) हाइड्रोजन व हीलियम
- B) नाइट्रोजन
- C) ऑक्सीजन
- D) फॉस्फोरस
प्रश्न. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
- A) निकेल
- B) लोहा
- C) सीसा
- D) ताँबा
प्रश्न. हल्दी लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
- A) संश्लेषित
- B) प्राकृतिक
- C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
- D) अन्य
प्रश्न. हीरा क्या है ?
- A) यौगिक
- B) मिश्रण
- C) ठोस
- D) तत्व
प्रश्न. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
- A) पारद मिश्रधातु
- B) आयरन मिश्रधातु
- C) अमलगम
- D) जिंक मिश्रधातु
प्रश्न. आजकल सड़क की रौशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं । इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं ?
- A) सोडियम
- B) नाइट्रोजन
- C) हाइड्रोजन
- D) नियॉन
प्रश्न. इनमें से कौन सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
- A) लोहा
- B) मरकरी
- C) चाँदी
- D) अन्य
प्रश्न. उत्प्रेरक की खोज किसने की ?
- A) रदरफोर्ड
- B) लुईस
- C) बर्जीलियस
- D) कोसेल
प्रश्न. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
- A) हाइड्रोजन गैस
- B) नाइट्रोजन गैस
- C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
- D) आँक्सीजन गैस
प्रश्न. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
- A) कोबाल्ट ऑक्साइड
- B) निकेल ऑक्साइड
- C) फेरस ऑक्साइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किण्वन कैसी अभिक्रिया है ?
- A) ऊष्माशोषी
- B) उत्क्रमणीय
- C) ऊष्माक्षेपी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
- A) दुगना
- B) आधा
- C) तिगुना
- D) चार गुना
प्रश्न. कैलोरीमीटर बनाया जाता है ?
- A) लोहा
- B) ऐलुमिनियम
- C) ताँबा
- D) चाँदी
प्रश्न. कौन सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
- A) लोहा
- B) सोना
- C) पोटाशियम
- D) ऐलुमिनियम
प्रश्न. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
- A) बॉयल
- B) ग्राह्म
- C) चार्ल्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चूना पत्थर का रासायनिक नाम है ?
- A) कैल्सियम क्लोराइड
- B) कैल्सियम सल्फेट
- C) कैल्सियम ऑक्साइड
- D) कैल्सियम कार्बोनेट
प्रश्न. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है उसे उस पदार्थ को कहतें है ?
- A) ज्वलन ताप
- B) उष्मीय ताप
- C) कैलोरी मान
- D) ये सभी
प्रश्न. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ?
- A) हाइड्रोजन
- B) क्लोरीन
- C) नाइट्रोजन
- D) इनमें से कोई नहीं