Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 11
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
- A) लैक्टिक अम्ल
- B) साइट्रिक अम्ल
- C) ऑक्जेलिक अम्ल
- D) अन्य
प्रश्न. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
- A) कठोरता
- B) आघातवर्ध्यता
- C) चालकता
- D) सक्रियता
प्रश्न. निम्न पदार्थों में से कौन केवल एक ही तत्व से बना है ?
- A) काँच
- B) पानी
- C) हीरा
- D) बालू
प्रश्न. निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?
- A) एथनॉल
- B) ग्रेफाइट
- C) हीरा
- D) एल्कीन
प्रश्न. निम्न में से कौन एक द्रव धातु है ?
- A) सोडियम
- B) मरकरी
- C) लिथियम
- D) बेरीलियम
प्रश्न. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी धातु नमक के तनु अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है ?
- A) ai
- B) cu
- C) fe
- D) zn
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
- A) आयोडीन
- B) ग्रेफाइट
- C) और दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?
- A) जल
- B) अमोनिया
- C) ऐसीटिलीन
- D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
- A) रेडियम
- B) थोरियम
- C) हीलियम
- D) यूरेनियम
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?
- A) क्लोरोबेन्जीन
- B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
- C) बेन्जीन
- D) नाइट्रोबेन्जीन
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) हीलियम
- C) ऑक्सीजन
- D) हाइड्रोजन
प्रश्न. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
- A) कैल्सियम क्लोराइड
- B) मिथेन
- C) सोडियम क्लोराइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?
- A) क्वान्टम संख्या
- B) द्रव्यमान संख्या
- C) परमाणु संख्या
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं ?
- A) तांबा एवं लोहा
- B) तांबा एवं निकेल
- C) तांबा एवं जस्ता
- D) निकेल एवं लोहा
प्रश्न. पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है ?
- A) 20
- B) 25
- C) 27
- D) 24
प्रश्न. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप उपयोग किया गया था ?
- A) मस्टर्ड गैस
- B) हाइड्रोजन सायनाइड
- C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?
- A) अवशोषण
- B) अपोहन
- C) स्कन्द
- D) अविशोषण
प्रश्न. बारूद होता है ?
- A) यौगिक
- B) मिश्रण
- C) द्रव
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भू पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ?
- A) एस्टैटीन
- B) क्लोरीन
- C) मैगनीज
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन सी बीमारी होती है ?
- A) सिडरोसिस
- B) विल्सन बीमारी
- C) घेघा
- D) रक्ताल्पता