Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 12
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उतपन्न करने वाली गैस होती है ?
- A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- B) हाइड्रोकार्बन
- C) कार्बन डाइऑक्साइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रबर निम्न में किसका बहुलक है ?
- A) आइसोप्रीन
- B) प्रोपीन
- C) एथिलीन
- D) ऐसीटिलीन
प्रश्न. लाह है एक ?
- A) प्राकृतिक बहुलक
- B) प्राकृतिक अपरूप
- C) कृत्रिम बहुलक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- A) कॉपर सल्फेट
- B) जिंक ब्लैंड
- C) मैग्नीशियम सल्फेट
- D) नाइट्रिक अम्ल
प्रश्न. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस कौन सी है ?
- A) हाइड्रोजन
- B) रेडॉन
- C) अक्रिय गैस
- D) ऑर्गन
प्रश्न. शाक सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- A) उष्माक्षोषी
- B) उष्माक्षेपी
- C) प्रतिस्थापन
- D) उभयगामी
प्रश्न. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- A) सीसा
- B) ताँबा
- C) ऐलुमिनियम
- D) जस्ता
प्रश्न. सामान्य किस्म का कोयला है ?
- A) बिटुमिनस
- B) पीट
- C) लिग्नाइट
- D) कोयला
प्रश्न. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?
- A) रासायनिक अभिक्रिया से
- B) कोयला जलने से
- C) नाभिकीय विखण्डन से
- D) नाभिकीय संलयन से
प्रश्न. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन सी धातु मिलायी जाती है ?
- A) प्लेटिनम
- B) एलुमिनियम
- C) ताँबा
- D) पारा
प्रश्न. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?
- A) मार्शल अम्ल
- B) म्यूरिएटिक अम्ल
- C) ओलियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हीरे का एक कैरेट कितने मिलिग्राम का होता है ?
- A) 155 mg
- B) 250 mg
- C) 200 mg
- D) 150 mg
प्रश्न. अण्डे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है ?
- A) कैल्सियम कार्बोनेट
- B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
- C) कैल्सियम क्लोराइड
- D) कैल्सियम फॉस्फेट
प्रश्न. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है निम्नलिखित में से कौन सी है ?
- A) कार्बन डाइऑक्साइड
- B) कार्बन मोनोऑक्साइड
- C) मिथेन
- D) ओजोन गैस
प्रश्न. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
- A) एसीटम अम्ल
- B) ब्यूटिरम अम्ल
- C) ऑक्जैलम अम्ल
- D) टार्टरिक अम्ल
प्रश्न. उपचयन अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
- A) उष्माशोषी अभिक्रिया
- B) रेडॉक्स अभिक्रिया
- C) अवक्षेपण अभिक्रिया
- D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
प्रश्न. ऐल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन सा है ?
- A) लिग्नाइट
- B) बॉक्साइट
- C) डोलोमाइट
- D) कॉपर
प्रश्न. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
- A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
- B) नाइट्रिक अम्ल
- C) सल्फ्यूरिक अम्ल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
- A) γ कण
- B) β कण
- C) δ कण
- D) α कण
प्रश्न. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ?
- A) इलेक्ट्रॉन पर
- B) न्यूट्रॉन पर
- C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
- D) प्रोटॉन पर