Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 13
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता है ?
- A) मिथेन
- B) इथेन
- C) एसीटिलीन
- D) इथिलीन
प्रश्न. क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?
- A) 391k
- B) 334k
- C) 351k
- D) 111k
प्रश्न. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?
- A) संभव हो
- B) संभव न हो
- C) धीमी हो
- D) तेज हो
प्रश्न. चूहों को मारने की दवा है ?
- A) जिंक फॉस्फाइड
- B) सोडियम क्लोराइड
- C) जिंक कार्बोनेट
- D) जिंक क्लोराइड
प्रश्न. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं कहलाते हैं ?
- A) सामान्य लवण
- B) मिश्रित लवण
- C) अम्ल लवण
- D) भास्मिक लवण
प्रश्न. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ?
- A) लोयर मेयर
- B) मेंडेलीफ
- C) डोबेरेनर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
- A) कॉपर क्लोराइड
- B) कैल्सियम फॉस्फेट
- C) कैल्सियम कार्बाइड
- D) कैल्सियम कार्बोनेट
प्रश्न. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
- A) कैल्सियम
- B) मैग्नीशियम
- C) जस्ता
- D) नाइट्रोजन
प्रश्न. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
- A) सल्फर
- B) श्वेत फॉसफोरस
- C) लाल फॉसफोरस
- D) आयोडीन
प्रश्न. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
- A) जल में विलयेता
- B) निम्न द्रवणांक
- C) ज्वलनशीलता
- D) सभी
प्रश्न. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ?
- A) क्लोरीन
- B) हीलियम
- C) नाइट्रोजन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन सा है ?
- A) स्वर्ण
- B) सिल्वर
- C) सीसा
- D) लोहा
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ?
- A) हाइड्रोजन
- B) डीजल
- C) कोयला
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
- A) अल्फा किरण
- B) बीटा किरण
- C) गामा किरण
- D) एक्स किरण
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
- A) न्यूट्रॉन
- B) इलेक्ट्रॉन
- C) प्रोटॉन
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक मात्रा में समुद्र में पाया जाता है ?
- A) एल्युमिनिय
- B) लिथियम
- C) आयरन
- D) मसोडियम
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?
- A) सल्फर डाइऑक्साइड
- B) कार्बन डाइऑक्साइड
- C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
- D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
प्रश्न. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपनी सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ?
- A) कार्बन
- B) हाइड्रोजन
- C) फ्लोरीन
- D) ऑक्सीजन
प्रश्न. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- A) चैडविक
- B) न्यूटन
- C) फैराडे
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पीला फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है ?
- A) हवा में
- B) कैरोसिन में
- C) जल में
- D) पेट्रोल में