Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 15
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. इमली में कौन सा अम्ल है ?
- A) मेथेनॉइक अम्ल
- B) टार्टरिक अम्ल
- C) लैक्टिक अम्ल
- D) ऑक्जेलिक अम्ल
प्रश्न. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ?
- A) मिथेन
- B) ब्यूटेन
- C) इथेन
- D) बेंजिन
प्रश्न. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं कहलाते हैं ?
- A) उपधातु
- B) धातुमल
- C) मिश्रधातु
- D) ये सभी
प्रश्न. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
- A) इथाइल ऐल्कोहॉल
- B) श्वेत पेट्रोल
- C) लेड टेट्राइथाइल
- D) ब्यूटेन
प्रश्न. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) नाइट्रोजन
- C) हाइड्रोजन
- D) कार्बन
प्रश्न. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
- A) 8
- B) 16
- C) 32
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
- A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
- B) कॉपर हाइड्राइड
- C) कॉपर ऑक्साइड
- D) कुछ नहीं
प्रश्न. क्वार्टज किससे बनता है ?
- A) कैल्सियम सल्फेट से
- B) सोडियम सिलिकेट से
- C) सोडियम हाइड्राइड से
- D) कैल्सियम सिलिकेट से
प्रश्न. गोबर गैस में मुख्य रूप से पाया जाता है ?
- A) क्लोरीन
- B) मिथेन
- C) इथिलीन
- D) हाइड्रोजन
प्रश्न. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं होता है ?
- A) कॉपर
- B) जिंक
- C) सिल्वर
- D) निकेल
प्रश्न. टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?
- A) क्लोरीन
- B) आयोडीन
- C) ब्रोमीन
- D) फ्लोरिन
प्रश्न. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- A) लोयर मेयर
- B) न्यूलैंडस
- C) मेंडेलीफ
- D) डोबेरेनर
प्रश्न. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन सा गैस उत्सर्जित होता है ?
- A) हाइड्रोजन गैस
- B) सल्फर डाइऑक्साइड
- C) ऑक्सीजन गैस
- D) कोई गैस नहीं
प्रश्न. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
- A) विस्थापन
- B) उदासीनीकरण
- C) संयोजन
- D) अवक्षेपण
प्रश्न. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
- A) ग्रेफाइट
- B) कॉपर
- C) सल्फर
- D) हीरा
प्रश्न. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ साथ होते हैं ?
- A) संयोजन और विघटन
- B) अवक्षेपण और विस्थापन
- C) उदासीनीकरण और विस्थापन
- D) ऑक्सीकरण और अवकरण
प्रश्न. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?
- A) सीसा
- B) टिन
- C) निकेल
- D) पारा
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?
- A) हीरा
- B) चारकोल
- C) ग्रेफाइट
- D) मिथेन
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
- A) आर्गन
- B) हीलियम
- C) नियॉन
- D) जीनॉन
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?
- A) एक्स किरण
- B) गामा किरण
- C) बीटा किरण
- D) अल्फा किरण