Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 17
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है ?
- A) co2
- B) so2
- C) ऑक्सीजन
- D) अमोनिया
प्रश्न. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है ?
- A) मैगनीज की मात्रा
- B) कार्बन की मात्रा
- C) सिलिकॉन की मात्रा
- D) क्रोमियम की मात्रा
प्रश्न. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ?
- A) अवकरण
- B) हाइड्रोजनीकरण
- C) अभिप्रेरण
- D) ऑक्सीकरण
प्रश्न. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?
- A) अपवर्तनांक
- B) कुचालकता
- C) उच्च मूल्य
- D) अति कठोरता
प्रश्न. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है ?
- A) किडनी पर
- B) आंत पर
- C) हृदय पर
- D) लीवर पर
प्रश्न. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?
- A) आयतन पर
- B) मोल की संख्या पर
- C) दाब पर
- D) तापमान पर
प्रश्न. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- A) जॉन डाल्टन
- B) थॉमसन
- C) रदरफोर्ड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?
- A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- B) आसुत जल
- C) नाइट्रिक अम्ल
- D) सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
- A) रदरफोर्ड
- B) डेवी
- C) प्रीस्टले
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कार्बन का कौन सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
- A) ग्रेफाइट
- B) हीरा
- C) कोयला
- D) काजल
प्रश्न. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
- A) फेरिक क्लोराइड
- B) अमोनियम क्लोराइड
- C) पोटैशियम क्लोराइड
- D) सोडियम क्लोराइड
प्रश्न. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?
- A) 2
- B) 4
- C) 6
- D) 8
प्रश्न. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
- A) काली
- B) श्वेत
- C) पीला
- D) भूरा
प्रश्न. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
- A) oh आयन
- B) h आयन
- C) दोनों आयन
- D) कोई आयन नहीं
प्रश्न. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?
- A) मिथेन
- B) ऐसीटिलीन
- C) इथिलीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. जल का शुद्धतम रूप है ?
- A) आसुत जल
- B) वर्षा का जल
- C) भौम का जल
- D) नाल का जल
प्रश्न. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
- A) प्लेटिनम
- B) ताबाँ
- C) एबोनाइट
- D) सिलिकॉन
प्रश्न. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- A) मेंडेलीफ
- B) डोबेरेनर
- C) रदरफोर्ड
- D) न्यूलैंडस
प्रश्न. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है ?
- A) लाल फॉस्फोरस
- B) सेलिनियम
- C) सिलिकॉन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. नमकीन पानी लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं इस प्रक्रिया को कहते हैं ?
- A) उपचयन
- B) विखण्डन
- C) अपकर्षण
- D) संक्षारण