Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 18
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
- A) अवक्षेपण
- B) भोजन का पचना
- C) श्वसन
- D) दहन
प्रश्न. निम्न में कौन सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
- A) कैल्सियम
- B) मैग्नेशियम
- C) कॉपर
- D) लेड
प्रश्न. निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटक है ?
- A) राख
- B) जिप्सम
- C) चूना पत्थर
- D) मटियार
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?
- A) अमोनिया
- B) अोजोन
- C) वायु
- D) पारा
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता है ?
- A) जर्मन सिल्वर
- B) हॉर्न सिल्वर
- C) रूबी सिल्वर
- D) लूनर कास्टिक
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?
- A) पानी
- B) बेन्जीन
- C) ऐल्कोहॉल
- D) अम्ल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक बहुलक नहीं है ?
- A) यूरिया
- B) स्टाइरीन
- C) स्टार्च
- D) विनाइल क्लोराइड
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस है ?
- A) सल्फर डाइऑक्साइड
- B) मिथेन
- C) कार्बन डाइऑक्साइड
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है ?
- A) कैडमियम
- B) लिथियम
- C) सोडियम
- D) पोटैशियम
प्रश्न. नींबू के रस का Ph मान लगभग होता है ?
- A) 10 है
- B) 2 2 है
- C) 12 है
- D) 14 है
प्रश्न. परमाणवीय नाभिक किसने खोज था ?
- A) थॉमसन
- B) रदरफोर्ड
- C) चैडविक
- D) जॉन डाल्टन
प्रश्न. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?
- A) सिलिकन
- B) लोहा
- C) कैल्सियम
- D) ऐलुमिनियम
प्रश्न. प्याज लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है ?
- A) लीथियम
- B) क्लोरीन
- C) पोटैशियम
- D) सोडियम
प्रश्न. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
- A) संयोजन अभिक्रिया
- B) अपघटन अभिक्रिया
- C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
- D) विघटन अभिक्रिया
प्रश्न. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
- A) विटामिन
- B) प्रोटीन
- C) वसा
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भस्मों का स्वाद होता है ?
- A) मीठा
- B) स्वादहीन
- C) खट्टा
- D) खारा
प्रश्न. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है ?
- A) बेकिंग सोडा
- B) सोडियम कार्बोनेट
- C) सोडियम क्लोराइड
- D) अन्य
प्रश्न. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- A) कोणीय
- B) समचतुष्फलकीय
- C) रैखिक
- D) समतलीय
प्रश्न. मौसमी गुब्बारों में कौन सी गैस भरी रहती है ?
- A) वायु
- B) हीलियम
- C) हाइड्रोजन
- D) नाइट्रोजन
प्रश्न. रासायनिक दृष्टि से सिन्दूर है ?
- A) मरक्यूरिक सल्फाइड
- B) पोटैशियम नाइट्रेट
- C) कैल्सियम कार्बोनेट
- D) इनमें से कोई नहीं