Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 21
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
- A) सिल्वर ब्रोमाइड
- B) मरक्यूरिक क्लोराइड
- C) कैल्सियम कार्बोनेट
- D) सोडियम सल्फेट
प्रश्न. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
- A) 1 08
- B) 8 01
- C) 1 02
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
- A) लोहा
- B) जस्ता
- C) सिल्वर
- D) लेड
प्रश्न. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- A) कोणीय
- B) समचतुष्फलकीय
- C) रैखिक
- D) समतलीय
प्रश्न. युद्ध में प्रयोग की जाने विषैली गैस ल्यूसाइट बनायी जाती है ?
- A) क्लोरीन से
- B) एसीटिलीन से
- C) अमोनियम से
- D) नाइट्रोबेंजीन से
प्रश्न. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
- A) मानव की आयु मानव
- B) धातुओं की शुद्धता
- C) जीवाश्म की आयु
- D) शरीर की बीमारी
प्रश्न. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन सा गैस उत्पन होता है ?
- A) हाइड्रोजन गैस
- B) ऑक्सीजन गैस
- C) अमोनिया गैस
- D) नाइट्रोजन गैस
प्रश्न. वायु से हल्की गैस है ?
- A) प्रोपेन
- B) ऑक्सीजन
- C) क्लोरीन
- D) अमोनिया
प्रश्न. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं ?
- A) मुक्त उपलब्ध क्लोरीन
- B) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन
- C) मुक्त क्लोरीन
- D) अवशिष्ट क्लोरीन
प्रश्न. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ होती है ?
- A) ग्रेफाइट की
- B) पीतल की
- C) जस्ते की
- D) ताँबे की
प्रश्न. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) कार्बन
- C) नाइट्रोजन
- D) गन्धक
प्रश्न. सिलिका क्या है ?
- A) उपधातु
- B) धातु
- C) अधातु
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?
- A) 9
- B) 8
- C) 11
- D) 10
प्रश्न. स्टेनलेस स्टील क्या है ?
- A) यौगिक
- B) तत्व
- C) ठोस
- D) मिश्रण
प्रश्न. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?
- A) 5
- B) 3
- C) 2
- D) 4
प्रश्न. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?
- A) 5
- B) 8
- C) 10
- D) 18
प्रश्न. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
- A) एन्टैसिड
- B) एंटीबायोटिक
- C) एनालजेसिक
- D) एंटीसेप्टिक
प्रश्न. आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
- A) 22 कैरेट का
- B) 24 कैरेट का
- C) 16 कैरेट का
- D) 23 कैरेट का
प्रश्न. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- A) ऑक्सीकरण
- B) अवकरण
- C) अभिप्रेरण
- D) उत्प्रेरण
प्रश्न. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
- A) तन्यता
- B) कठोरता
- C) आघातवर्ध्यता
- D) चालकता