Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 3
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) हीलियम
- C) हाइड्रोजन
- D) ऑक्सीजन
प्रश्न. वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ?
- A) कोयला
- B) ईंधन
- C) उष्मादायक
- D) ज्वालक
प्रश्न. शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ?
- A) हैलोजन
- B) मृदा धातु
- C) क्षार धातुएँ
- D) निष्क्रिय तत्व
प्रश्न. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ?
- A) जीनॉन
- B) आर्गन
- C) हीलियम
- D) ऑक्सीजन
प्रश्न. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
- A) स्टील
- B) उपधातु
- C) गन मेटन
- D) सोल्डर
प्रश्न. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का Ph मान लगभग है ?
- A) 11 है
- B) 12 है
- C) 13 है
- D) 14 है
प्रश्न. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है ?
- A) एलुमिना का
- B) चूना पत्थर का
- C) काँच का
- D) सिलिका का
प्रश्न. हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है यह सर्वप्रथम किसने कहा था ?
- A) ब्रॉन्सटेड
- B) लॉरी
- C) डेवी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अंगूर का किण्वन करना एक ?
- A) रासायनिक परिवर्तन है
- B) भौतिक परिवर्तन है
- C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
- D) अन्य
प्रश्न. अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?
- A) लवण
- B) ईस्टर
- C) अल्कोहल
- D) अम्ल
प्रश्न. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक ?
- A) निम्न होते हैं
- B) उच्च होते हैं
- C) सामान्य होते हैं
- D) सभी कथन सत्य है
प्रश्न. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- A) अभिप्रेरण
- B) अवकरण
- C) ऑक्सीकरण
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक विद्युत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) ऑर्गन
- C) हाइड्रोजन
- D) क्रिप्टॉन
प्रश्न. कच्चे फलों को कृतिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है ?
- A) एसीटिलीन
- B) इथिलीन
- C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- D) अमोनिया
प्रश्न. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?
- A) पौधे
- B) चट्टानें
- C) जीवाश्म
- D) ये सभी
प्रश्न. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है । ?
- A) हाइड्रोजन
- B) ऑक्सीजन
- C) नाइट्रोजन
- D) अमोनिया
प्रश्न. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
- A) अपचयन अभिक्रिया
- B) उपचयन अभिक्रिया
- C) उष्माशोषी अभिक्रिया
- D) विस्थापन अभिक्रिया
प्रश्न. कौन सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है ?
- A) पॉली विनाइल क्लोराइड
- B) पॉली इथिलीन
- C) पॉली प्रोपीलिन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. गैमेक्सीन है एक ?
- A) कवकनाशक
- B) कीटाणुनाशक
- C) अपतृणनाशक
- D) पीड़कनाशक
प्रश्न. घरेलू फ्रिज में सामान्यतः कौन सा प्रशीतक उपयोग में लाया जाता है ?
- A) निऑन
- B) फ्रिऑन
- C) नाइट्रोजन
- D) ऑक्सीजन