Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 7
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. नेचुरल फॉर्म में रबड़ किस रूप में होता है ?
- A) गोन्द
- B) लाह
- C) लेटेक्स
- D) रेजिन
प्रश्न. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
- A) तापीय दहन
- B) संलयन
- C) विखण्डन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. पेन्सिल का लेड है ?
- A) चारकोल
- B) कोयला
- C) ग्रेफाइट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रत्येक आवर्त का अन्तिम सदस्य होता है ?
- A) एक हैलोजन
- B) एक धातु
- C) एक निष्क्रिय गैस
- D) एक उपधातु
प्रश्न. प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है ?
- A) कैल्सियम ऑक्साइड
- B) कैल्सियम सल्फेट
- C) कैल्सियम कार्बोनेट
- D) कैल्सियम ऑक्जेलेट
प्रश्न. बरसाती किससे बनाया जाता है ?
- A) पॉली इथिलीन
- B) पॉली क्लोरोथीन
- C) पॉली कार्बोनेट्स
- D) पॉली स्टाइरीन
प्रश्न. भारी जल की खोज किसने की ?
- A) रैमजे
- B) एच यूरे
- C) रोन्टजन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव निर्मित तत्व की पहचान कीजिए ?
- A) कैल्सियम
- B) कैलीफोर्नियम
- C) कार्बन
- D) सोना
प्रश्न. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह ?
- A) अम्लीय है
- B) उदासीन है
- C) क्षारीय है
- D) सभी
प्रश्न. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन सा है ?
- A) कोबाल्ट 60
- B) सोडियम 24
- C) आयोडीन 131
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?
- A) कोल गैस
- B) प्रणोदक
- C) कोक
- D) बायोमास
प्रश्न. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है वह है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) हाइड्रोजन
- C) नाइट्रोजन
- D) हीलियम
प्रश्न. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है ?
- A) हाइड्रोकार्बन
- B) कार्बन डाइऑक्साइड
- C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
प्रश्न. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?
- A) उत्प्रेरण
- B) विस्थापन
- C) संयोजन
- D) किण्वन
प्रश्न. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?
- A) मन्द दहन
- B) विस्फोट दहन
- C) द्रुत दहन
- D) स्वत दहन
प्रश्न. साधारण नमक है ?
- A) सोडियम कार्बोनेट
- B) सोडियम क्लोराइड
- C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे Co2 और जल से अपना भोजन ग्लूकोज तैयार करते हैं । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
- A) विस्थापन
- B) विघटन
- C) प्रकाश रसायनिक
- D) अवक्षेपण
प्रश्न. सोडियम लीथियम कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
- A) सोडियम
- B) लीथियम
- C) कैल्सियम
- D) सभी
प्रश्न. हँसाने वाली गैस है ?
- A) हीलियम
- B) नाइट्रोजन
- C) नाइट्रस ऑक्साइड
- D) हाइड्रोजन
प्रश्न. हीरा और ग्रेफाइड होते हैं ?
- A) समाकृतिक
- B) आइसोबार
- C) अपरूप
- D) आइसोमर